Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में करीब इस साल चुनाव है इसलिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अपनी पार्टियों में जान फूंकने की कोशिश कर रही हैं. इस कड़ी में मंत्री और नेता ताबड़तोड़ सभाएं और दौरे कर रहे हैं. ऐसे में राजस्थान की राजनीतिक पृष्ठभूमि में महत्वपूर्ण माने जाने वाले मेवाड़ की 28 सीटों को साधने के लिए एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) उदयपुर आ रहे हैं. उदयपुर शहर के बीच स्थित गांधी ग्राउंड (Gandhi Ground) में सीएम गहलोत की सभा होगी, जिसमें संभाग से 15 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे.
कहा जा रहा है कि सीएम गहलोत इस सभा में कार्यकर्ताओं में जान फूंकने और आने वाले चुनाव की रणनीति को लेकर संदेश दे सकते हैं. इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) सहित अन्य विधायक भी इस सभा में शामिल होंगे. बता दें कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत बुधवार दोपहर को विशेष विमान से अहमदाबाद से होते हुए दोपहर 2.30 बजे उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से 3 बजे सभा स्थल गांधी ग्राउंड आएंगे. वे यहां आयोजित बैठक कार्यक्रम में शिरकत कर पुनः इसी आज ही शाम 6.15 बजे डबोक एयरपोर्ट से विशेष विमान से जयपुर के लिए निकल जाएंगे. सीएम करीब सवा तीन घंटे तक सभा मे रहेंगे.
सभा में शामिल होंगे सुखजिंदर सिंह रंधावा
शहर के गांधी ग्राउंड में होने वाली सीएम गहलोत की सभा मे शामिल होने के लिए पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री और वर्तमान विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhava) भी दोपहर 3 बजे वायुयान से उदयपुर पहुंचेंगे. वे यहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर इसी दिन शाम 6 बजकर 10 मिनट पर वायुयान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. वहीं जल संसाधन और इन्दिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया (Mahendrajit Singh Malviya) बुधवार 29 मार्च को सुबह 7.40 बजे वायुयान से उदयपुर पहुंचेंगे. वे यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आयोजित बैठक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और शाम 5 बजे नाहरपुरा के लिए रवाना होंगे.
राज्य मंत्री भाटी होगे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल
राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी (Bhanwar Singh Bhati) बुधवार को उदयपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर 12 बजे उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड के स्थापित प्रदेश के पहले फ्लोटिंग सोलर के लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे. वहीं दोपहर 3 बजे गांधी ग्राउंड में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आयोजित बैठक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और शाम 5 बजे बीकानेर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.
ये भी पढ़ें: RTH Bill Protest: राइट टू हेल्थ बिल का विरोध करना पड़ेगा भारी? गहलोत सरकार ने प्रदर्शनकारियों को दी ये चेतावनी