Udaipur News: उदयपुर (Udaipur) में जरूरतमंदों को निशुल्क खाना पहुंचाने के लिए एक अनोखी शुरुआत की गई है. उदयपुर शहर के हाथीपोल के पसबअरवाना मॉल के संचालक हसन पालिवाला ने मॉल के नीचे दो फ्रिज रखे हैं. कोई कोई भी व्यक्ति आकर इस फ्रिज में खाना रख सकता है. हसन पालिवाला ने बताया कि उनका दुबई में व्यापार है, जिसके चलते वहां भी रहते हैं.
दुबई में देखा तो यहां शुरू करने का विचार आया
वहां बोहरा समुदाय की एक बिल्डिंग के नीचे दो फ्रिज रखे हुए हैं. इस फ्रिज से कोई भी निशुल्क वेज-नॉनवेज खाना ले सकता है. वैसे तो दुबई में इतनी जरूरत होती नहीं है. फिर भी वहां जो मजदूर वर्ग के लोग हैं, वह फ्रिज से खाना लेने के लिए आते हैं. इसे देखते हुए मैनें भी सोचा कि दुबई में ऐसा हो सकता है, तो अपने देश में क्यों नहीं. यहां कई जरूरतमंद हैं. यही सोचकर मैनें इसकी शुरुआत की. पहले एक ही फ्रिज रखा था. वो वेज खाने का था, लेकिन बाद में मैनें सोचा नॉनवेज भी रखा जाए. उसके लिए अलग से फ्रिज खरीदा और मॉल के बाहर रखवाया.
हसन पालिवाला ने क्या बताया
हसन ने बताया कि अभी शादियों का सीजन चल रहा है. जिन लोगों को मेरी इस पहल की जानकारी है. वो शादी में बचा हुआ खाना यहां फ्रिज में रखने आ रहे हैं. यहीं नहीं घरों का बचा हुआ अच्छा खाना भी रखने लोग यहां आ रहे हैं. लोग शाम का बचा हुआ खाना भी फ्रिज में रखने के लिए आते हैं. कोई हमें बचा हुआ इकट्ठा खाना भी लाकर देता है, तो उसे व्यवस्थित पैकिंग कर फ्रिज में रख रहे हैं. यहां रात तक खाने को लेने के लिए जरूरतमंद आते हैं. आगे इसे और बढ़ाने की तैयारी की जा रही है.
बता दें गरीबी के चलते देश में कई लोग ऐसे हैं, जो एक दिन कमाई करने नहीं जाए तो शाम को उनके घर चूल्हा न जले. कोरोना में हमने देखा ही था कि लोग बेरोजगार हुए. लोगों को खाने की दिक्कत हुई थी, लेकिन भामाशाह बनकर आए कई लोगों ने उन तक खाना पहुंचाया था.