Rajasthan: उदयुपर में कांग्रेस की बैठक में हंगामा, टिकट के लिए 'बाहरी' नेताओं के आवेदन के चलते हुआ झगड़ा
Udaipur News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद पर सफाई देते हुए जिला अध्यक्ष ने इसे युवाओं का जोश बताया है. बाहरी प्रत्याशी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां से टिकट पर स्थानीय नेताओं का हक है.
Udaipur Congress News: उदयपुर में शनिवार (26 अगस्त) दोपहर को शहर के चेतक सर्कल स्थित सूचना केंद्र में कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई. यह मीटिंग मंत्री और कांग्रेस चुनाव पर्यवेक्षक भजन लाल जाटव द्वारा ली गई. इस बैठक में कांग्रेस के नेताओं समेत स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी शिरकत की. मीटिंग शुरू होते ही कुछ देर बाद हंगामा हो गया, इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई. नौबत यहां तक पहुंच गई कि कई कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और हाथापाई के हालात पैदा हो गए.
मौके पर मौजूद कांग्रेस जिला अध्यक्ष फतेह सिंह ने सभी को समझाया, जिसके कुछ देर बाद मामला शांत हो गया. उदयपुर शहर सीट से कांग्रेस के बाहरी नेताओं का आवेदन इस झगड़े की मुख्य वजह बताई जा रही है. दरअसल, मंत्री और कांग्रेस चुनाव पर्यवेक्षक भजनलाल जाटव उदयपुर पहुंचे. उन्होंने सूचना केंद्र में कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने और राज्य सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने सहित अन्य मुद्दों पर बैठक रखी थी. इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के वह सभी नेता पहुंचे जिन्होंने उदयपुर शहर विधानसभा से प्रत्याशी बनने के लिए आवेदन किया था, जिनकी संख्या 30 से ज्यादा है. इन नेताओं के साथ ही उनके कार्यकर्ता भी इस मीटिंग में पहुंचे थे.
स्थानीय नेताओं ने एक दूसरे से की धक्का मुक्की
मीटिंग शुरू हुए कुछ देर हुआ था कि गुटों में बंटी कांग्रेस के कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लग गए. ये कार्यक्रम एक सभागार में चल रहा था. हल्ला होते देखा भजन लाल जाटव वहां से निकल गए. इसके बाद कार्यकर्ता और उम्मीदवार नेता सूचना केंद्र के नीचे पहुंचे. वहां प्रांगण में स्थिति यह बन गई कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एक दूसरे को धक्का देते हुए, गला तक पकड़ लिया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष फतेह सिंह ने बीच बचाव करते हुए लोगों को शांत किया.
मीटिंग ने स्थानीय नेताओं ने खुलकर किया विरोध
इस घटनाक्रम के होने के पीछे बाहरी नेताओं का विरोध है. बाहरी नेता में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ उदयपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी के लिए आवेदन कर चुके हैं. इस मीटिंग के दौरान स्थानीय कांग्रेस नेताओं का विरोध खुलकर सामने आया. इस घटना के बाद उदयपुर शहर के पार्षद शंकर चंदेल ने कहा कि यहां लगातार कई सालों से वरिष्ठ नेता पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. प्रत्याशी के रूप में उन्हीं को मौका मिलना चाहिए. गौरव वल्लभ राष्ट्रीय प्रवक्ता है तो कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन उदयपुर में स्थानीय नेताओं का ही हक है. बैठक में इसी का विरोध हुआ था.
जिला अध्यक्ष ने सफाई में क्या कहा?
इस पूरे घटनाक्रम के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष फतेह सिंह मीडिया से बातचीत करते हुए सफाई पेश की. उन्होंने कहा कि यह कोई एक दूसरे का विरोध नहीं और कोई झगड़ा नहीं है. यह युवाओं का जोश है जो कांग्रेस पार्टी के लिए हुजूम की तरह उमड़ पड़ा है. वहीं बाहरी नेता के सवाल पर उन्होंने कहा कि हक तो स्थानीय नेताओं का ही होना चाहिए और उन्हें ही टिकट मिलनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: अमित शाह ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा- 'राजस्थान की सरकार कोई काम...'