Udaipur Road Accident: उदयपुर (Udaipur) में मंगलवार को एक बड़ी घटना हो गई. यहां नाकेबंदी के दौरान पुलिसकर्मी ट्रक को रोकने का इशारा कर रहे थे, लेकिन तेज गति में आए ट्रक ने पुलिसकर्मी को चपेट में ले लिया. इस हादसे में एक कॉन्सटेबल की मौके पर ही मौत हो गई. बाद ने मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है. वहीं कॉन्सटेबल के शव का पोस्टमार्टम कर उसके शव परिजनों को सुपुर्द किया गया है. वहीं एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. 


दरअसल, यह घटना उदयपुर शहर के पास अहमदाबाद हाईवे स्थित टीडी थाना क्षेत्र की है. यहां पुलिस अधिकारियों के आदेश पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत दो कॉन्स्टेबल नाकेबंदी में ड्यूटी कर रहे थे. नाकेबंदी थाने के सामने ही की गई थी. वाहन आ रहे थे तो दोनों कॉन्स्टेबल उन्हें सड़क सुरक्षा के तहत नियमों का पालन करने के लिए कह रहे थे. पुलिसकर्मियों ने नेशनल हाईवे-48 पर टीडी थाने के जवान राजकुमार मीणा भी नाकेबंदी में ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान एक मिनी ट्रक अहमदाबाद से उदयपुर की ओर तेज गति से आ रहा था. टीडी थाने के बाहर ही नाकेबंदी में तैनात कॉन्सटेबल राजकुमार ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन ट्रक तेज रफ्तार में आया और राजमुकार को अपनी चपेट में ले लिया. 


कॉन्सटेबल की हुई मौत
इससे राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. आवाज सुनकर सभी पुलिसकर्मी थाने से बाहर आए. वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया, लेकिन उसका ट्रक कुछ दूर खड़ा मिला. वहीं इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए  एएसपी अंजना सुखवाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत काॉन्स्टेबल नाकेबंदी में ड्यूटी कर रहा था, जिसे तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौत हो गई.  मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है.


Rajasthan Gang Rape: काम दिलाने के बहाने 6 दरिंदों ने महिला से 14 दिनों तक किया गैंगरेप, बच्चों को मारने की दी धमकी