एक्सप्लोरर
Advertisement
Udaipur Corona Update: उदयपुर के डीएम ताराचंद मीणा हुए कोरोना से संक्रमित, जिले में 5 महीने बाद आए 50 से ज्यादा केस
Udaipur Corona Update: उदयपुर में पांच महीने बाद एक साथ 50 से अधिक संक्रमित केस आए हैं. बड़ी बात तो यह है कि अगस्त महीने की शुरुआत से संक्रमित बढ़ने लगे हैं. एक अगस्त को जहां 18 संक्रमित मिले थे.
Udaipur Corona Update: राजस्थान (Rajasthan) के अलग-अलग जिलों में कोरोना (Coronavirus) एक बार फिर से फैलने लगा है. उदयपुर (Udaipur) की बात करें तो यहां 5 महीने के बाद संक्रमण दर बढ़कर 6 प्रतिशत हो गई है. बड़ी बात यह है कि कोरोना की चपेट में उदयपुर जिले कलेक्टर ताराचंद मीणा (DM Tarachand Meena) भी आ गए हैं. उन्होंने माइल्ड सिम्टम्स आने पर कोरोना की जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद शुक्रवार को वह आइसोलेट हो गए और वीडियो के माध्यम से अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते रहे.
यही नहीं रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनका रिपीट सैंपल भी लिया गया, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आएगी. इस बात की पुष्टि सीएमएचओ दिनेश खराड़ी ने की. दूसरी तरफ उदयपुर में पांच महीने बाद एक साथ 50 से अधिक संक्रमित केस आए हैं. बड़ी बात तो यह है कि अगस्त महीने की शुरुआत से संक्रमित बढ़ने लगे हैं. एक अगस्त को जहां 18 संक्रमित मिले, वहीं 5 अगस्त को यह आंकड़ा बढ़कर 52 तक पहुंच गया है. चिकित्सा विभाग के अनुसार शुक्रवार को 863 लोगों ने जांच करवाई. संक्रमितों में 35 शहरी क्षेत्र से मिले, जिनमें 25 नए, 9 क्लॉज कॉन्टैक्ट और 1 कोरोना वॉरियर्स है.
इधर, ग्रामीण क्षेत्र से 17 पॉजिटिव मिले, जिनमें से 13 नए मामले और 4 क्लॉज कॉन्टैक्ट वाले हैं. इससे पहले 18 फरवरी को 83 संक्रमित मिले थे, लेकिन दर 3-4 प्रतिशत ही थी. इस समय कोरोना का बढ़ना उदयपुर के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है. राखी के बाद यहां पर्यटन सीजन पुरजोर तरीके से शुरू होने वाला है. यह दो साल के बाद व्यापारियों को अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने कामौका है. ऐसे में अगर कोरोना फिर से पहले की तरह हावी हुआ तो पर्यटन इंडस्ट्री को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
Advertisement
व्यालोक पाठक
Opinion