Udaipur News: कोरोना वायरस (Coronavirus) जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था, उसने एक बार फिर अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. इसी को लेकर अब राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में कोरोना के नियमों के पालन को लेकर आदेश जारी हुए हैं. बड़ी बात यह है कि आदेश का पालन नहीं करने वालों को सरकारी अस्पतालों में घुसने नहीं दिया जाएगा. इसके पीछे कोरोना के लगातार बढ़ते एक्टिव केस (Active Case) हैं. अब लगभग हर जिलों में कोरोना के सक्रिय केस मिल रहे हैं. अब तक जो भी केस सामने आए हैं उनमें मरीज  घर पर ही ठीक हो रहे हैं. उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती की जरूरत नहीं पड़ रही है. 


अस्पताल आने वालों के लिए लागू हुआ यह नियम

उदयपुर के रविन्द्र नाथ टैगोर (आरएनटी) मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल विपिन माथुर ने मंगलवार को आदेश जारी किया है. उन्होंने लोगों से दो गज की दूरी का पालन करने और मास्क पहनने को कहा है. लोगों से कहा गया है कि बिना मास्क पहने अस्पताल में एंट्री नहीं दी जाएगी. मास्क नहीं होने पर ना तो हॉस्पिटल में एंट्री होगी और ना उस मरीज को डॉक्टर देखेंगे. आरएनटी के उदयपुर में सात अस्पताल है. यह नियम सभी में लागू भी कर दिया गया है. जो भी मरीज आ रहे हैं उन्हें मास्क पहनकर आने को कहा जा रहा है. इसके बाद ही ओपीडी में डॉक्टर देख रहे हैं. साथ ही ओपीडी और आईपीडी में निमोनिया से ग्रसित व्यक्तियों की जांच भी की जाएगी. हालांकि मंगलवार को अवकाश होने के कारण हॉस्पिटल में भीड़ नहीं रही. नियम का असर बुधवार से ही देखने को मिलेगा.

 

उदयपुर में 64 एक्टिव केस

उदयपुर के इन सात हॉस्पिटल की बात करें तो यहां रोजाना हजारों की संख्या में मरीज पहुंचते हैं. ऐसे में संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है. इसलिए सख्त नियम लागू किए गए हैं. बताया जा रहा है कि यहां कोरोना के लिए स्पेशल वार्ड भी बनाया जाएगा जो कोरोना मरीजों के लिए होगा. इधर, उदयपुर में कोरोना केस की बात करें तो यहां 64 एक्टिव केस हैं जिनमें से 62 लोग घर में होम आइसोलेशन पर हैं और दो अस्पताल में भर्ती हैं. 

 

ये भी पढ़ें-