Udaipur: गैंगवॉर या आपसी रंजिश? उदयपुर में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, सिर में मारी गई गोली
Rajasthan Crime: स्थानीय लोगों ने बताया कि सामान्य दिनों की तरह राजू परमार अम्बामाता थाना क्षेत्र के रामपुरा इलाके में अपनी चिकन कॉर्नर नाम की दुकान के पास खड़े थे. कार सवार कुछ युवक आए और गोली मार दी.
Udaipur Crime: राजस्थान के उदयपुर शहर में सोमवार शाम को बड़ी वारदात हुई. यहां बजरंग दल के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कार्यकर्ता राजू परमार है, जिसे सिर में गोली मारी गई. हालांकि अब तक साफ नहीं हुआ है कि इसके पीछे क्या वजह है. लेकिन, कई संभावनाएं जताई जा रही हैं. घटना भी राजू परमार की उसी की चिकन कॉर्नर नाम की दुकान के पास हुई है. बता दें, राजू परमार उदयपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ता थे और कई कार्यक्रमों में एक्टिव नजर आते थे.
यह हुई घटना
स्थानीय लोगों ने बताया कि सामान्य दिनों की तरह राजू परमार अम्बामाता थाना क्षेत्र के रामपुरा इलाके में अपनी चिकन कॉर्नर नाम की दुकान के पास खड़े थे. कार सवार कुछ युवक आए और गोली मार दी. गोली सिर ने लगी जिसके बाद आसपास के लोग और दुकान के कर्मचारी बाहर आए और उन्हें राजकीय महाराणा भूपाल चिकित्सालय लेकर गए.
वहां डॉक्टर ने राजू परमार को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. अब पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है.
गैंगवॉर, कहासुनी या आपसी रंजिश, जांच जारी
हत्या के बाद पुलिस पूछताछ जे साथ ही सीसीटीवी फुटेज दख रही है जिससे घटना के बारे ने कुछ जानकारी मिल जाए. अब इस घटना के पीछे क्या कारण है पुलिस पूछताछ कर रही है. इसमें गैंगवॉर, आपसी कहासुनी या रंजिश हो सकती है.
इधर घटना के बाद हॉस्पिटल में लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. हालांकि अभी शव को मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया है. मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election: वसुंधरा राजे ने स्कूटी की सवारी, पीछे छिपा है सियासी संदेश, कैसे जयपुर तक बढ़ा दी हलचल?