Udaipur: व्यापारी को मिली 'सर तन से जुदा' की धमकी का हुआ खुलासा, दुकान खाली करवाने के लिए दो भाइयों ने रची थी साजिश
Udaipur: हाल ही में एक व्यापारी की दुकान पर पत्थरबाजी हुई थी और पत्थर में बंधी एक चिट्ठी फेंकी गई थी. चिट्ठी में लिखा था, 'तेरा भी कन्हैयालाल जैसा हाल होगा.' इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.
Udaipur Crime News: उदयपुर में 'सर तन से जुदा' की धमकी देनेवाले दो भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पत्र लिखकर व्यापारी को कन्हैलाल जैसा हश्र करने की धमकी दी गई थी. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दो भाइयों ने व्यापारी की दुकान में तोड़फोड़ कर पत्र फेंका था. घटना सराड़ा थाना क्षेत्र के सराड़ा कस्बे की है.
गोविंद पटेल की पटेल एजेंसी नाम से दुकान है और दुग्ध उत्पाद बेचने का भी व्यापार करते हैं. मंगलवार रात करीब 2 बजे दुकान पर पथराव शुरू हुआ. गोविंद के मुताबिक 3-4 लोगों ने दुकान का ताला, लाइट सहित अन्य वस्तुओं को तोड़ दिया. तोड़फोड़ के बाद बदमाश एक पत्थर में धमकी भरा कागज फेंककर भाग गए. व्यापारी ने सराड़ा थाना पहुंच कर लिखित में रिपोर्ट दी. घटना के बाद से पूरा परिवार खौफ में आ गया.
व्यापारी को मिली 'सर तन से जुदा की धमकी'
कागज में उदयपुर हत्याकांड की तरह 15 जनवरी को मौत की धमकी दी थी. पत्र में लिखा था, "तू बहुत आसमान में उड़ रहा है. तुझे तेरे किये की सजा जरूर मिलेगी. तेरे 12 टुकड़े कर बोरी में भरकर तेरे गांव में फेंक दूंगा. तेरे खानदान को पूरी तरह से मिटा देंगे. दुश्मन को सजा सिर कलम से जुदा. 15 तारीख का इंतजार करना."
व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की. एफआईआर में गोविन्द ने देवीलाल नामक व्यक्ति पर शक जताया था. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि गोविंद और देवीलाल आपस में चाचा ताऊ के भाई हैं. देवीलाल की झाडोल में पुरानी खाद बीज की दुकान है और गोविन्द पटेल ने भी पास में ही 20-25 दिन पहले खाद बीज, सरस डेयरी प्रोडक्ट की दुकान खोली.
दुकान खाली करवाने की साजिश का खुलासा
गोविंद पटेल के दुकान खोलने से देवीलाल को घाटा होने लगा. देवीलाल और गोविन्द में पहले कहासुनी हुई थी. खेत पर सिंचाई के पानी को लेकर भी गोविन्द पटेल और देवीलाल के पिता धुलजी में विवाद हुआ था. गोविन्द पटेल को डराने के लिए सर तन से जुदा की धमकी दी गई. मामले में देवीलाल के साथ भाई जितेंद्र की भी भूमिका सामने आई. पुलिस ने दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उन्होंने बताया कि गोविन्द को सबक सिखाना और दुकान खाली करवाकर भगा देने के लिए प्लान बनाया गया था. प्लान के मुताबिक रात को गोविन्द पटेल की दुकान पर पत्थर फेंकेंगे और उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड की तरह गोविन्द पटेल को जान से मारने की धमकी देते हुए खत दुकान में डाल देंगे.
समाज विशेष के व्यक्ति के नाम से खत पाकर गोविन्द पटेल दुकान खाली कर भाग जाएगा. योजना के मुताबिक जितेन्द्र उदयपुर से एक स्विफ्ट कार लेकर मध्य रात्री को करीबन 1.30-1.45 बजे झाडोल पहुंचा. जितेन्द्र ने धमकी भरा पत्र दुकान में डाल दिया और सड़क पर पड़े पत्थर, ईंट दुकान के दरवाजे पर फेंककर मारने लगा. घटना के वक्त गोविन्द और पत्नी दोनों उठकर दुकान की छत पर आ गये और कौन है कौन है चिल्लान लगे. आवाज सुनकर मौके से भाग गये. दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने जुर्म कबूल कर लिया है.