Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर में 28 जून यानी आज से ठीक 6 महीने पहले कन्हैयालाल नाम के टेलर की निर्मम हत्या कर दी गई थी. उस हत्याकांड को कोई भुला नहीं सकता है, जिसने देश को हिलाकर रख दिया था. अब एक व्यापारी को ऐसी ही हत्या का धमकी भरा पत्र मिला है. 


बदमाशों ने व्यापारी की दुकान पर पत्थर फेंककर तोड़फोड़ की और फिर पत्र भेजा, जिसमें कई बातों के साथ लिखा था कि 'उदयपुर में हुई कन्हैयालाल हत्याकांड की तरह 15 जनवरी को तेरी मौत पक्की है.' घबराए व्यापारी ने पुलिस को रिपोर्ट दी है. पुलिस पत्र के अनुसार मामले की जांच में जुटी हुई है. 


जानें क्या है मामला 
घटना उदयपुर के सराड़ा थाना इलाके के सराड़ा कस्बे की है. यहां गोविंद पटेल व्यापारी रहते हैं, जिनकी पटेल एजेंसी नाम से दुकान है. वह दुग्ध उत्पाद बेचने का व्यापार करते हैं. बीती रात करीब 2.00 बजे उनकी दुकान पर पथराव शुरू हुआ. गोविंद ने जब उठकर देखा तो 3-4 लोग थे. उन्होंने दुकान का ताला, लाइट सहित कई चीजें तोड़ दीं. बदमाशों ने एक धमकी भरा पत्र, पत्थर में बांधकर फेंका और फिर भाग गए. बाद में व्यापारी ने सराड़ा थाना पहुंच कर थानाधिकारी प्रवीण सिंह को लिखित में रिपोर्ट दी. घटना के बाद से पूरा परिवार डर के साये में जी रहा है.




15 जनवरी को 'सिर तन से जुदा'
बदमाशों ने जो कागज फेंका, उसमें लिखा था कि उदयपुर में हुए हत्याकांड की तरह 15 जनवरी को तेरी भी मौत तय है. तू बहुत आसमान में उड़ रहा है. तुझे तेरे किये की सजा जरूर मिलेगी. तेरे 12 टुकड़े करके बोरी में भरकर तेरे गांव में फेंक दूंगा. तेरे खानदान को पूरी तरह से मिटा देंगे. बाद में लिखा 'दुश्मन को सजा, सिर तन से जुदा'. 15 तारीख का इंतजार करना. 


दुकान के अंदर पड़ा मिला था पत्र
थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जाब्ता परिवादी गोविंद पटेल की दुकान पर पहुंचे थे. दुकान खोलकर अंदर देखा तो एक पत्र मिला जिसमें, धमकी दी हुई थी. गोविंद पटेल ने रिपोर्ट दी है जिसमें उसके पड़ोसी देवी लाल पर शंका जाहिर की है. परिवादी का कहना है कि देवीलाल ने पिछले 7 दिन में परिवार के अलग-अलग सदस्य को दो-तीन बार जान से मारने की धमकियां दी हैं. इसके पीछे इसी का हाथ होगा. प्रवीण सिंह का कहना है कि मामले की जांच पत्र और पड़ोसी देवीलाल के एंगल से कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Rajasthan के इस शहर में लगा सर्दी का लॉकडाउन! 0.6 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया तापमान