Udaipur Crime News: उदयपुर में लव अफेयर से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां इंस्टाग्राम की दोस्त युवती ने नागौर के प्रेमी यूट्यूबर को मिलने बुलाया और उसके बाद प्रेमिका के पांच दोस्तों ने उसका अपहरण कर लिया. मारपीट भी की और फिर फिरौती मांगी गई. इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी पहले पुलिस बने और फिर किडनैपर. फिर युवक के माता पिता को कॉल कर लाख रुपये की फिरती मांगी.
कैसे हुई वारदात?
उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि नागौर कुचामन निवासी शिवनारायण वैष्णव ने उदयपुर शहर के सुखेर थाने में रिपोर्ट दी थी. बताया था कि, "मेरी एक इंस्टाग्राम पर दोस्त डेजी पठान उर्फ समीरा है. उससे मिलने अपने गांव से दोस्तों के साथ उदयपुर आया था. उदयपुर आने के बाद अपने दोस्तों को होटल में छोड़कर डेजी से मिलने गया. शहर के पास बड़ी क्षेत्र में एक विला पर वो लेकर गई. जहां पर हमने खाना खाया ही था कि वहां पर 4-5 युवक आ गए और मुझे बंधक बना लिया. मेरे साथ मारपीट की और मेरे ही मोबाइल से फोन कर 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी." उसने आगे कहा, "रातभर मारपीट करने के बाद मुझे छोड़ कर भाग गए."
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उदयपुर के ही रहने वाले सजर अली, नईम शेख, मोहम्मद सरफराज उर्फ बाबू, सोहेल खान और आगोश अली उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया.
पहले बने पुलिसकर्मी और फिर किडनैपर
दरअसल जैसे ही युवक और युवती खाना खाने के लिए बैठे तो आरोपी युवक वहां पहुंचे. पहले उन्होंने दोनों को धमकाया किया कि पुलिस में दोनों अकेले कैसे बैठ सकते हो. इसके बाद युवक के घर फोन लगाया और कहा कि उदयपुर पुलिस की तरफ से बोल रहे हैं. आपका लड़का लड़की के साथ पकड़ाया है. 15 लाख रुपए भेजा नहीं तो इसे मादक पदार्थ केस में फंसा देंगे. इसके बाद बात नहीं बनी तो आरोपियों ने युवक को वहां से उठाया और कार में बैठाया. इसके बाद दोस्तों और घर वालों को कॉल कर कहा कि किडनैप कर लिया है. 15 लाख रुपए नहीं दिए तो जान से मार देंगे.
कौन है ये युवती?
युवती डेजी और आरोपी सजर अली मुहबोल भाई बहन है. अली के पहले भी अपराध से जुड़े मुकदमे हैं. इधर पीड़ित युवक शिवनारायण वैष्णव यूट्यूबर है जो वीडियो में शो करता था. दावा था कि वह बहुत पैसे वाला है. अली ने अपने दोस्तों के साथ योजना बनाई कि बहन का दोस्त पैसे वाला है उसका अपहरण कर पैसे ऐंठ लेंगे. अली ने युवती डेजी को इसके बारे में बताया और अपहरण करने के लिए धमकाया भी. अपहरण करने के बाद जब आरोपियों को पता चला कि युवक के पास पैसा नहीं है तो मारपीट कर छोड़ गए. मामले में युवती अभी गिरफ्तार नहीं हुई लेकिन पाबंद किया हुआ है. क्योकि इसकी अपहरण में क्या भूमिका रही इसके बारे में पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-