Udaipur News: उदयपुर में एक के बाद एक अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. उदयपुर में देर रात बड़ी वारदात हुई, जिसने सबको हिला कर रख दिया. यहां रात को करीब 12.30 बजे बाइक सवार को दो  स्कूटी सवार युवकों ने चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद बाइक सवार ने चुल्लाया तो मौके पर लोग पहुंच गए और आरोपी युवकों को पकड़ लिया और धुनाई की. गुस्साए लोगों ने आरोपियों की स्कूटी को आग के अवाले कर दिए. वहीं दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया. यह वारदात उदयपुर के सबसे मुख्य और व्यस्ततम चौराजपोल चौराहे पर हुई है. इसी जगह ज्यादातर पर्यटकों और यात्रियों का आना जाना रहता है. क्योंकि पास ही है बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन है. वारदात सूरज सिंह राव के साथ हुई है.


एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पीड़ित सूरज सिंह बता रहे हैं कि वह हाथी पोल स्थिति राज दर्शन होटल से नौकरी कर अपने घर सेक्टर 3 जा रहे थे. सूरजपोल चौराहे के पास रॉन्ग साइड से दो युवक आए. उन्होंने आगे कहा कि गाड़ी की टक्कर भी नहीं हुई थी और वह थप्पड़ मारकर भाग गए. थोड़ी दूर से फिर टर्न लेकर आए और आते ही मारपीट करने लग गए. मैं गाड़ी से नीचे उतरा तो चाकू से हमला कर दिया. इससे हाथ पर चाकू लगा. सीने पर भी चाकू मारा लेकिन जैकेट पहना हुआ था जिसे वह फट गया और अंदर चोट नहीं लगी. चिल्लाया तो आसपास होटल में काम करने वाले लोग आए और युवकों को पकड़ धुनाई की. फिर आरोपियों के स्कूटी को आग के हवाले कर दिया.


दोनों आरोपी गिरफ्तार 


डीएसपी शिप्रा राजावत ने बताया कि रात को दो युवकों ने बाइक सवार युवक के साथ मारपीट की. फिर लोगों ने दोनों युवक को पकड़ लिया था. गश्त पर पुलिस वाहन था. तो सूचना पर तुरंत पहुंचा और दोनों युवकों को हिरासत में लिया. पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की है और दोनों आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि एक व्यक्ति काम करके वापस अपने घर रात में जा रहा था. तभी दो स्कूटी सवार युवकों ने बाइक सवार व्यक्ति को थप्पड़ मारने लगा. इसके बाद वह चले गए. कुछ दूर जाने के बाद वह फिर वापस आए और बाइक सवार पर चाकू से हमला कर दिए. 

 

इस हमले में बाइक सवार को चोट आईं. बाइक सवार ने बताया कि जैकेट पहनने की वजह से उसको ज्यादा चोटें नहीं आईं. फिर वहां आस पास के लोग आए और उसे बचाए. इस दौरान भीड़ ने आरोपियों को पकड़ लिया और फिर अच्छे से धुनाई कर दिए. आरोपियों को पिटने के बाद लोगों ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस नें आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.