Udaipur Crime News: उदयपुर से इन दिनों एक के बाद दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. रेलवे ट्रैक ब्लास्ट का मामला सुलझने के बाद जघन्य डबल मर्डर से उदयपुर दहल गया. डबल मर्डर के बाद एक ही परिवार के 6 सदस्यों का शव बरामद होने से हड़ंकप मच गया और अब पति की हैवानियत सामने आई है. पानरवा थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी की नाक काट दी. कसूर कुछ भी नहीं था, बस पति को पत्नी के चरित्र पर संदेह था. फिलहाल पत्नी की रिपोर्ट पर पानरवा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
खूबसूरती मिटाने के लिए पति ने चाकू से नाक काटी
पानरवा थानाधिकारी भरत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि घटना बही घाटियां गांव के पास की है. 42 वर्षीय घायल गीता देवी ने रिपोर्ट दी कि शनिवार को पति चंदू गुजरात के आश्रम लेकर गया था. वापसी के दौरान गांव आने से पहले ही पति ऑटो से रास्ते में उतरा और मुझे भी उतारा. ऑटो से उतारकर झाड़ियों में धक्का देकर नीचे गिरा दिया. इसके बाद चाकू निकालकर नाक को काट दिया. फिर चाकू से चेहरे पर ताबड़तोड़ वार किए ताकि खूबसूरती मिटा सके. हमले के बाद पति अकेला छोड़कर चला गया. खून बहने की हालत में पीहर पक्ष को सूचना दी. पीहर से आए परिजनों ने गुजरात के इडर में निजी हॉस्पिटल लेकर गए. हस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद पानरवा लेकर आकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई.
शादी के 25 साल बाद भी पत्नी पर करता था शक
गीता देवी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि शादी को 25 साल हो गए और दो बालिग बच्चे भी हैं. पति आए दिन चरित्र पर संदेह करता था. कई बार समझाने की कोशिश के बावजूद शक नहीं दूर हुआ और आए दिन झगड़ा करने लगा. पति के बदले व्यवहार को तीन माह से ज्यादा हो चुके हैं.