Crop Damage: उदयपुर में बारिश और ओलावृष्टि से रबी की फसल को नुकसान, क्लेम के लिए किसान करें ये काम
Rabi Crop Loss: उदयपुर में शनिवार और रविवार की हुई अतिवृष्टि और ओलावृष्टि किसानों पर कहर बनकर आई. करीब 57 प्रतिशत तक रबी की फसल खराब हो गई है. कलेक्टर ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.
Rajasthan Crop Damage: उदयपुर में शनिवार और रविवार को मूसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि से गेहूं, चना, जौ और सरसों की फसल तबाह हो गई. सोमवार को कलेक्टर ताराचंद मीणा ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. कलेक्टर के साथ कृषि अधिकारी भी मौजूद थे. कृषि विभाग के सर्वे में 57 फीसद तक फसल खराबा का खुलासा हुआ है. खराबे पर राज्य सरकार ने आदेश जारी कर किसानों को मुआवजा देने का एलान किया है. कृषि विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि शनिवार और रविवार को हुई ओलावृष्टि, अतिवृष्टि से सरसों की खड़ी फसल में फलिया झड़ने से, गेहूं और जौ में फसलों की बालियां टूटने से, चने की फसलों में स्टेम टूट कर नीचे गिरने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
रिजका, बरसीम और उद्यानिकी फलदार पौधों को भी क्षति पहुंची है. आज पंचायत समिति कुराबड के भल्लो का गुडा, साकरोदा पंचायत समिति वल्लभनगर के रोही खेड़ा, मोड़ी, लक्ष्मणपुरा, कीकावास, नवानियां, खोखरवास पंचायत समिति मावली के इंटाली गावों में फसल नुकसान का जायजा लिया गया. कृषि विभाग के अनुसार करीब 10 हजार हेक्टेयर में फसल को क्षति पहुंची है. कुछ जगह 5 फीसद, 15 फीसद, 30 फीसद और 57 फीसद तक फसलों में नुकसान हुआ है.
कलेक्टर ने प्रभावित किसानों को दावा करने के लिए कहा
कलेक्टर ने प्रभावित किसानों को बीमित फसलों का दावा करने के लिए इंश्योरेंस कंपनी से संपर्क करने को कहा. उन्होंने कहा कि नुकसान के 72 घंटों में टोल फ्री नंबर और फसल बीमा के एप से सूचना दी जाए. नुकसान की सूचना बनाये गये प्रारूप से भी किसान संबंधित फसल बीमा कंपनी को कर सकते हैं. बीमित फसल के मुआवजे की कार्रवाई जल्द से जल्द की जा सकेगी. निर्धारित प्रारूप किसानों को वितरित किए गए. सहायक निदेशक ने कृषि पर्यवेक्षकों को नुकसान की सूचना तैयार करवाकर फसल बीमा कंपनी को सूचित कराने का आदेश दिया.
पाला और शीतलहर से रबी फसल को क्षति होने पर आदेश
राज्य सरकार की तरफ से पाला और शीतलहर से रबी फसल में खराब होने से विशेष गिरदावरी की स्वीकृति प्रदान की गई है. कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि राजस्व विभाग के विशेष शासन सचिव विश्व मोहन शर्मा ने सभी जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर पाला और शीतलहर से रबी फसल 2022-23 के नुकसान का सर्वे करवाने, प्रभावित गांवों में आवश्यकता अनुसार निर्धारित मापदंड के अंतर्गत विशेष गिरदावरी जल्द करवा कर रिपोर्ट आपदा प्रबंधन एवं सहायता और नागरिक सुरक्षा विभाग को भिजवाने को कहा है. कलेक्टर ने बताया कि पाला और शीतलहर से रबी फसल में नुकसान होने की स्थिति बनी हुई है. काश्तकारों की खड़ी फसलों के नुकसान होने को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की ओर से प्रभावित जिलों के पटवार मंडल, राजस्व गांवों में राजस्थान लैंड रिवेन्यू रूल्स के अंतर्गत विशेष गिरदावरी कराए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है.
Bharatpur: स्कूल भ्रमण पर निकले भरतपुर कलेक्टर बन गए टीचर, ब्लैक बोर्ड पर बच्चों को समझाने लगे भूगोल