Udaipur News: मोबाइल चोरी या गुम हो जाने पर न हों परेशान, उदयपुर के साइबर एक्सपर्ट्स से जानिए कैसे रिकवर करें फोन
Udaipur News: साइबर एक्पर्ट श्याम चंदेल ने बताया कि साल 2019 में दूरसंचार विभाग ने चोरी या गुम हुए फोन को हर नेटवर्क पर ब्लॉक करने के लिए सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (CEIR) बनाया था.
Udaipur News: वर्तमान समय मे मोबाइल हर व्यक्ति के लिए कितना जरूरी है हम सब जानते हैं. इसमें आर्थिक से लेकर पर्सनल डेटा रहता है. मोबाइल गुम हो जाने पर हमें कितनी दिक्कतों से गुजरना पड़ता है. यहीं नहीं अगर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवा भी देते हैं, तो हमें बार बार थाने में जाकर पूछना पड़ता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
आते-जाते कभी रास्ते में अगर आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाता है या फिर कहीं खो जाता है, तो आजकल उसकी शिकायत दर्ज करना काफी आसान हो गया है. आप खुद अपने मोबाइल को ब्लॉक कर सकते हैं. साथ ही किसी चोरी हुए फोन की निगरानी भी कर सकते हैं.
साइबर एक्सपर्ट श्याम चंदेल ने क्या बताया
साइबर एक्पर्ट श्याम चंदेल ने बताया कि साल 2019 में दूरसंचार विभाग ने चोरी या गुम हुए फोन को हर नेटवर्क पर ब्लॉक करने के लिए सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (CEIR) बनाया था. सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्ट्री सेवा सभी मोबाइल ऑपरेटरों के IMEI डेटाबेस से जुड़ती है. साथ ही सभी नेटवर्क ऑपरेटरों के लिए केंद्रीय प्रणाली के रूप में कार्य करती है, ताकि एक नेटवर्क पर ब्लॉक किए गए उपकरणों को दूसरे नेटवर्क पर काम करना बंद करने से रोकने के लिए ब्लैकलिस्ट किए गए मोबाइल को शेयर किया जा सके. शुरुआत में यह सुविधा सिर्फ दादरा और नगर हवेली, गोवा और महाराष्ट्र में ही उपलब्ध थी, लेकिन अब यह पूरे देश में फैल चुकी है.
अपने मोबाइल का IMEI नंबर वेरिफाई करना आसान
उन्होंने बताया कि ये वेबसाइट नो योर मोबाइल (KYM) सर्विस भी प्रदान करती है. सर्विस यूजर को इसे खरीदने से पहले अपने मोबाइल डिवाइस की वैलिडिटी की चेक करने होती है. बॉक्स और बिल पर IMEI नंबर लिखा होता है. आप चाहें तो *#06# डायल करके इसे अपने फोन में देख सकते हैं. वेबसाइट के मुताबिक, अगर वो डिवाइस को ब्लैक लिस्टेड, डुप्लीकेट या पहले से इस्तेमाल में दिखाता है तो फोन खरीदने से बचें. साइबर एक्सपर्ट श्याम चन्देल ने बताया की CEIR Portal चोरी हुए फोन को खोजने में कैसे मदद करता है.
• मोबाइल चोरी होने पर सबसे पहले अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराएं या ई – मित्र पर जाके रिपोर्ट दर्ज करा सकते है. अपना आधार कार्ड और मोबाइल का बिल साथ में जरूर ले जाएं
• इसके बाद मोबाइल के IMEI नंबर को Disable करने के लिए CEIR की वेबसाइट https://www.ceir.gov.in पर जाएं.
• वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको Block Stolen/Lost Mobile का एक ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
• इसके बाद आपके सामने Request for Blocking lost/ Stolen Mobile Phone पेज खुलेगा.
• इस पेज पर पूछी गई जानकारी जैसे- अपना Mobile Number, जहां खोया वो जगह, गुम या चोरी होने की तारीख, अपना पता, मोबाइल के मालिक का नाम, आइडेंटिटी प्रूफ आदि को भरें.
• डिटेल भरने के बाद OTP भरें और डिक्लेरेशन पर क्लिक करें.
• आखिर में सबमिट करें.
• जैसे ही आपकी जानकारी दर्ज हो जाएगी तो आपके पास एक रिक्वेस्ट ID आएगी. जिससे आप अपने चोरी हुए फोन की निगरानी कर सकते हैं. इतना ही नहीं जब आपका फोन मिल जाए तो आप ब्लॉक किए गए IMEI नंबर को अनब्लॉक भी कर सकते हैं. जिसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
• IMEI नंबर को अनब्लॉक करने के लिए CEIR की वेबसाइट पर जाएं.
• फिर मुख्य पेज पर आपको ‘Un-Block Found Mobile’ पर क्लिक करें.
• इसके बाद Request ID और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
• और फिर अंत में सबमिट करें
सरकार ने गुम हुए मोबाइल की शिकायत दर्ज करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 14422 भी जारी किया है. यदि आप SMS के माध्यम से अपना फोन ब्लॉक करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए किसी दूसरे फोन से मैसेज बॉक्स में जाकर KYM <15 digit IMEI number टाइप करना होगा. इसके बाद मैसेज को *14422* पर सेंड करना होगा. मैसेज सेंड करने पर CEIR पोर्टल के सिस्टम में आपके फोन को ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट रजिस्टर्ड हो जाएगी. इसके बाद सिस्टम के द्वारा रिक्वेस्ट वेरीफाई होने के बाद आपका फोन ब्लॉक कर दिया जाएगा.