Weather Today In Udaipur: नए साल के आगमन के साथ ही राजस्थान में मौसम ने एक दम करवट बदल ली है. उदयपुर ( Udaipur) में बुधवार दूसरे दिन भी घना कोहरा छाया रहा. कोहरा इतना घना रहा कि यहां विजिबिलिटी है ही नहीं, जिससे फ्लाइट और ट्रेनें रद्द हो रही है. साथ ही प्राइवेट बसें और अन्य वाहन इमरजेंसी होते हुए भी सड़क पर नहीं उतर पा  रहे. उदयपुर में मंगलवार को घना कोहरा रहा. वहीं आज दूसरे दिन बुधवार को भी यहां सुबह आठ बजे तक घना कोहरा छाया रहा.


उदयपुर में वैसे तो मिनिमम तापमान दो डिग्री तक भी जाता है, लेकिन इस सीजन की बात करें तो यहां मंगलवार की रात सबसे ठंडी रही. मंगलवार रात में 3.4 डिग्री तापमान की गिरावट हुई और पारा 7.6 डिग्री रह गया. यहीं नहीं यहां का अधिकतम तापमान भी 3.3 डिग्री कमी के साथ 17.4 डिग्री रहा. घने कोहरे के कारण उदयपुर में विजिबिलिटी भी घटकर 50 मीटर ही रह गई. असर यह हुआ कि यहां आने वाली चार ट्रेनें देरी से आईं. वहीं दो फ्लाइटें रद्द हुईं और दो-दो देरी से आ और जा सकीं. 


उदयपुर में इस महीने का रात का पारा औसत 7.3. डिग्री
उदयपुर में इस महीने का रात का पारा औसत 7.3. डिग्री है. यहां मंगलवार और बुधवार की दोनों रातों की ठंड और सुबह के कोहरे में ज्यादा अंतर नहीं रहा. वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश से पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है. इस कारण अभी तेज ठंड के आसार हैं. इसके अलावा उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाएं भी अपना असर दिखा रही हैं. आज कोल्ड डे जैसी स्थिति बन सकती है. इतना ही नहीं प्रदेश में अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में तीन से सात डिग्री तक की गिरावट हो सकती है.


इसके बाद फिर आठ जनवरी से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. ये भी बता दें कि ठंड में पारा गिरने और कोहरे के कारण उदयपुर शहर की हवा भी बिगड़ रही है. मंगलवार को यहां का एक्यूआई 224 दर्ज हुआ. इससे पहले 31 दिसंबर को यह रिकॉर्ड 239 पर जा पहुंचा था. 


ये भी पढ़ें- DG-IG Conference: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर में 3 दिवसीय डीजी-आईजी सम्मेलन में लेंगे भाग, जानें- क्या है पूरा कार्यक्रम