Udaipur Diwali Mela 2023: हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार दिवाली आ रही है. देशभर में बाजारों में चहल पहल शुरू हो गई है और घर सजने संवरने लगे हैं, लेकिन उदयपुर (Udaipur) की दिवाली इस बार कुछ अलग होगी. शहरवासियों के लिए तो ये दिवाली तो अलग होगी ही साथ में विंटर सीजन में यहां आने वाले पर्यटकों के लिए भी ये अलग होगी. यहां करोड़ों रुपये की लाइटिंग देखने को मिलेगी. साथ ही फिल्मी कलाकार भी देखने को मिल सकते हैं. इसकी शुरुआत भी हो चुकी है.


उदयपुर में विंटर सीजन की शुरुआत होते ही पर्यटकों को आवाजाही शुरू हो गई है. दीपावली के अगले दिन से ही उदयपुर में हर साल की तरह इस साल भी बड़ी संख्या ने पर्यटक आएंगे. इसीलिए शरवासियों और पर्यटकों के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है. उदयपुर में पहली बार हार रास्ते पर लाइटिंग होगी. यानी शहर का कोई भी रास्ता अंधेरे में नहीं दिखाई देगा. प्रसाशन ने इसके लिए एक टेंडर जारी कर दिया है.


पूरा शहर होगा जगमग
दरअसल, उदयपुर ने हर साल दीपावली सजावट और सौंदर्यीकरण पर 15 से 20 लाख रुपये खर्च होते थे. वहीं इस बार तकरीबन 2 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है. शहर के कई महत्वपूर्ण स्थल दीपावली पर अंधेरे में खोए रहते थे. जिला प्रशासन ने इस बार उन सभी स्थलों को भी आकर्षक ढंग से सजाने की पहल की है. पूरे शहर में करीब 15 से 20 किलोमीटर लंबाई में दिवाली लाइटिंग की जानी है. 


आज से उदयपुर का सबसे बड़ा मेला शुरू
उदयपुर शहर को नौ से 15 नवंबर तक (एक सप्ताह) तक जगमग किया जाएगा. गुरुवार से उदयपुर का सबसे बड़ा मेला शुरू होने वाला है. इसे दीपावली मेला कहते हैं. यह उदयपुर शहर के बीच स्थित नगर निगम के परिसर में आयोजित किया जाता है. इस बार इसमें आचार संहिता के कारण राजनीतिक रंग नहीं दिखेंगे, क्योंकि इसका आयोजक प्रशासन है. गुरुवार शाम को इसका उद्घाटन हो जाएगा.


इसमें संस्कृति कार्यक्रम होंगे. इस मेले में पहले दो दिन स्थानीय प्रतिभाओं को मौका मिलेगा. फिर कवि सम्मेलन, फिल्म जगत से जुड़े डांसर सिंगर भी इस मेले में आएंगे. बता दें इस मेले को देखने के लिए शहरवासी तो बड़ी संख्या में आते ही हैं, साथ ही पर्यटक भी इस मेले को देखने आते हैं. 


Sachin Pilot Divorced: कैसे परवान चढ़ी थी सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला की मोहब्बत, दिलचस्प है कहानी, अब हुआ तलाक