Dog Bite 3 Year Old Child: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) संभाग के बांसवाड़ा जिले में दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां पर आंगन में खेल रहे 3 साल के बच्चे को कुत्ते ने इतनी बेरहमी से काटा कि उसका चेहरा नोच लिया. कुत्ते ने चेहरे पर इतनी जगह काटा कि इसे डॉक्टर ने थर्ड डिग्री बाईट करार दिया. अब बच्चे को रेबीज होने का डर सता रहा है.


मां चूल्हे पर रोटी बना रही थी और बच्चा खेल रहा था


ग्रामीणों ने बताया कि घटना बांसवाड़ा के डडूका गांव में मंगलवार को हुई. सुबह सामान्य दिनों की तरफ 3 साल का जितेंद्र अपने घर के आंगन में खेल रहा था और पास में ही मां चूल्हे पर रोटी बना रही थी. अचानक बच्चे के रोने की और फड़फड़ाने की आवाज आई. मां दौड़कर आई तो देखा कुत्ता बच्चे को काट रहा था. मां दौड़कर पास गई तो कुत्ता भाग गया लेकिन तब तक कुत्ता जितेंद्र को बुरी तरह से काट चुका था. इससे बच्चे के जबड़ा, नाक और आंख के चारों तरफ गहरे घाव हो गए. गंभीर हालत में उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है. हमले में बच्चे की बांई आंख बाल-बाल बच गई.


Bundi News: बूंदी में पुलिस सुरक्षा के बीच दलित समुदाय के दुल्हनों की घोड़ी पर निकली बिंदौरी, परिजनों को हमले की थी आशंका


डॉक्टर ने कहा यह तो थर्ड डिग्री बाइट


हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि कुत्ते ने बच्चे को कई बार काटा है. इससे गहरे घाव हुए हैं, जो कि थर्ड डिग्री बाइट कहलाता है. इसमें संक्रमण फैलने की आशंका अधिक रहती है. केवल चार टांके लेकर बाकी के घाव को खुला छोड़ दिया है, जिससे रेबीज वायरस का संक्रमण दिमाग तक न पहुंचे. स्प्रिट लगाने से रेबीज के वायरस तेजी से बच्चे के दिमाग में पहुंच सकते हैं. कुत्ते ने बच्चे को इस कदर काटा व नोंचा है कि बच्चे को खाने-पीने में भी परेशानी हो रही है.


MP News: दोस्तों ने शर्त लगाई तो गटक गया 10 गिलास शराब, मुंह से निकलने लगा झाग...फिर ये हुआ