Udaipur Murder Case: राजस्थान के उदयपुर में एक बुजुर्ग महिला की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोपी ने 85 साल की बुजुर्ग महिला की पीट पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्यारे ने कहा कि मैं भगवान का अवतार हूं, मारने के बाद जिंदा कर दूंगा, यह कहते हुए उसने महिला की पीट पीटकर हत्या कर दी. इस घटना की मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने लाइव वीडियो भी बनाया, लेकिन उन लोगों आरोपी को बुजुर्ग महिला की पिटाई करने से नहीं रोका. पुलिस ने इस मामले में आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वीडियो बनाने वाले युवकों को भी डीटेन कर लिया है.


मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव ने बताया कि सायरा थाने में सूचना मिली थी, जिसमें बताया गया था कि थाना क्षेत्र के हमराई पाल गांव तरपाल में पगडंडी पर एक बुजुर्ग महिला मृत अवस्था में पाई गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम की एक बुजुर्ग महिला का शव मिली जिसकी पहचान 85 साल की कालकी बाई निवासी सायरा थाना क्षेत्र के रुप में हुई. मृतका के शव को उठाकर मोर्चरी में रखा गया. उन्होंने ने बताया कि मृतक महिला के पुत्र ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस मामले में एक वीडियो भी सामने आया है जो हत्या का लाइव वीडियो था. 


बेटे ने पुलिस में दर्ज कराया मामला


मृतक महिला के पुत्र 60 साल के वरदा राम ने पुलिस को बताया कि मेरी मां कालकी बाई छोटे भाई नवलराम के साथ पैदल दिन में अपने मायके के लिए घर से निकली थी. उसने बताया कि शाम में मजदूरी करके घर लौटने पर बेटे ने राजकोट से फोन किया, जहां उसने बताया कि कालकी बाई हमराई नाम की जगह पर मिली. जिसके बाद मैं तुरंत मौके पर पहुंचा तो उनके शरीर के आसपास खून बिखरा हुआ था और वह मर चुकी थी. थोड़ी दूर उनका छाता टूटा हुआ पड़ा था. ये देखकर मैं चिल्लाता हुआ गांव में जाकर मेरी मां के मरने की सूचना दी. मां के मरने की सूचना पुलिस को दी, सूचना के बाद थोड़ी देर में मौके पर पुलिस पहुंच गई. 


बुजुर्गा को लेकर पुलिस ने क्या कहा?


पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद वीडियो को देखकर पता चला कि प्रताप सिंह नामक व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम दिया है. जिस पर टीम ने क्षेत्र के रहने वाले प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ, जांच और वीडियो देखने पर सामने आया कि आरोपी शराब के नशे में धुत्त था. इस दौरान उसे विचार आया कि वह भगवान शिव का अवतार है. वह बुजुर्गा को हत्या करने के बाद जीवित कर देगा. जिसके बाद उसने बुजुर्गा की पीट पीट कर हत्या कर दी. 


पुलिस के मुताबिक घटनाक्रम में कुछ युवक आसपास भेड़ बकरियां चरा रहे थे. उन्होंने पहले तो समझा की शराब के नशे में आरोपी नाटक कर रहा है, जिस पर वह वीडियो बनाने लगे. लेकिन जब लगा कि वह सच में बुजुर्गा के साथ मारपीट कर रहा है तो उसे रोकने का प्रयास किया. रोकने के बावजूद आरोपी बुजुर्गा को पीटता रहा और उनकी हत्या कर दी. मामले में वीडियो बनाने वाले नाबालिग युवकों को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan: बीजेपी महिला सांसदों की टीम ने भीलवाड़ा घटना के पीड़ित परिवार से की मुलाकात, कांग्रेस पर लगाए ये आरोप