Electric Vehicle Fire Cause: इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी ज्यादा गर्म होने के कारण आग लगने की देश में कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जयपुर में भारतीय कौशल विकास विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर दीपक सिंह ने उपकरण बनाया है. उनका दावा है कि ई-व्हीकल की बैटरी में आग अब नहीं लगेगी. मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की प्रिज्म स्कीम के तहत टैप आउटरीच एवं कलस्‍टर इनोवेशन सेंटर में इनोवेशन के लिए फाइल किया जा सकता है. इनोवेटर को अलग-अलग स्तर पर केंद्र सरकार से बजट की सहायता मिलती है.


इनोवेशन पर केंद्र सरकार से मिला 5 लाख का फंड


राजस्थान के महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एक सेंटर है. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में चल रहे सेंटर पर इनोवेटर इनोवेशन के लिए आवेदन कर सकता है. जयपुर निवासी दीपक सिंह ने इनोवेशन के लिए आवेदन किया था. केंद्र सरकार से शुरुआत में 5 लाख रुपए का फंड मिला है. उदयपुर के महाराणा प्रताप कृषि एंव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में चल रहे सेंटर कोऑर्डिनेटर नवीन जैन ने बताया कि दीपक सिंह ने इनोवेशन के लिए आवेदन किया था.




इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी में आग लगने से निजात!


उन्होंने एक एनक्लोजर बनाया है. अभी के एनक्लोजर लोहे या अन्य मटेरियल के हैं. दीपक सिंह का दावा है कि एनक्लोजर बैटरी को गर्म नहीं होने देगा. बैटरी गर्म नहीं होने पर आग भी नहीं लगेगी और सर्विस भी बढ़ेगी.  उन्होंने एनक्लोजर का पेटेंट फाइल कर दिया है और अब स्टार्टअप के रूप में शुरू करने जा रहे हैं. ई-व्हीकलमें लिथियम आयन बैटरी होती है. ज्यादा गर्म होने पर बैटरी में आग लगने की घटनाएं होती हैं. दीपक सिंह का बनाया एनक्लोजर आग से बचाव का निजात है. पेट्रोल-डीजल वाहनों से निकलनेवाला धुआं वातावरण को प्रदूषित करता है. लोग पर्यावरण संरक्षण के लिए ई-व्हीकल को अपना रहे हैं. 



Udaipur: पेट्रोल-डीजल गाड़ियों का विकल्प ई-साइकिल, बिजली के अलावा सोलर एनर्जी से भी होगी चार्ज, जानें कीमत