Rajasthan News: उदयपुर में चलती बाइक पर गिरा बिजली का तार, नाना और दोहिती की करंट लगने से दर्दनाक मौत
Mahashivratri 2024: उदयपुर में बाइक सवार किसान मोतीलाल मीणा और उनकी 14 साल की दोहिती धुलेश्वरी र 11 हजार केवी बिजली लाइन का तार गिर गया. तार गिरने से दोनों झुलस गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
Udaipur News: महाशिवरात्रि को उदयपुर (Udaipur) में एक दर्दनाक घटना हुई. यहां बाइक सवार किसान नाना और उनकी दोहिती पर 11 हजार केवी बिजली लाइन का तार गिर गया. तार गिरने से दोनों झुलस गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. किसान के बेटे ने बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना उदयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र झल्लारा की है. हादसे ने बाद ग्रामीणों में आक्रोश है.
जानकारी अनुसार, यह घटना झल्लारा के ढीका ढोला गांव में हुई. यहां रहने वाले किसान मोतीलाल मीणा और उनकी 14 साल की दोहिती धुलेश्वरी को मौत हो गई. दरअसल, महाशिवरात्रि पर मोतीलाल के घर पूजा कार्यक्रम था. किसान मोतीलाल मीणा अपनी बहन मावली बाई और 14 साल की दोहिती धूलेश्वरी के साथ बाइक पर पूजा का सामान लेने जा रहे थे. तीनों बाइक पर डांगी खेड़ा गांव की मुख्य सड़क से गुजर रहे थे. इस दौरान 11 हजार केवी की ऊपर से गुजर रही लाइन अचानक टूटकर गिर गई. लाइन सीधे उनके बाइक पर जा गिरी.
किसान के घर से करीब तीन किमी दूरी पर हुआ हादसा
मावली बाई को लाइन से झटका लगा तो वह दूर जाकर गिर गईं, लेकिन नाना और दोहिती सीधे बिजली की तार के संपर्क में आने से झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा किसान के घर से करीब तीन किमी दूरी पर हुआ. इसके बाद मौके पर लोगों की भिड़ जमा हो गई और झल्लारा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके बाद तीनों को हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन किसान मोतीलाल मीणा और उनकी 14 साल की दोहिती धुलेश्वरी नहीं बच पाए.
वहीं किसान ने बेटे दीपेश ने घटना के बाद बिजली निगम पर आरोप लगाया कि समय पर मेंटेनेंस नहीं किया जाता है. इसी वजह से यह हादसा हुआ है, जबकि ग्रामीणों ने इसको लेकर कई बार निगम के अधिकारियों को शिकायत भी की, लेकिन उनकी शिकायत नहीं सुनी गई. बिजली निगम सलूंबर के अधीक्षण अभियंता रामरतन खटीक मीडिया ने कहा कि पोल पर लगे इंसुलेटर और तार के बीच एक गिलहरी आ गई थी. इससे इंसुलेटर में ब्लास्ट हुआ और तार टूट गया. इधर, अब ग्रामीण जांच और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढे़ें-Rajasthan Politics: टिकट कटने के बाद झुकने के मूड में नहीं राहुल कस्वां, शक्ति प्रदर्शन कर BJP को दिया चैंलेंज