Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर में एक बार फिर एक ही परिवार में चार लोगों की मौत हो गई. यह 20 दिन में दूसरी घटना हो गई. उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले में उदयपुरा पंचायत में पति ने जहर देकर पहले दो बच्चों और पत्नी को मौत के घाट उतारा और फिर खुद ने फंदे से लटक आत्महत्या कर ली. बच्चों के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे संभावना जताई जा रही है कि खाने में कीटनाशक मिलाया गया हो, क्योंकि कमरे में कीटनाशक की बदबू आ रही थी. 


पुलिस ने चारों शवों को मोर्चरी पहुंचाया. रात होने के कारण शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. आज पोस्टमार्टम होगा. इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में पति द्वारा इस प्रकार का कदम उठाने के पीछे चौकाने वाला प्राथमिक कारण सामने आया है. भगा दे कि गत माह उदयपुर जिले के गोगुन्दा क्षेत्र में भी ऐसी ही घटना हुई थी जिसमें पति में 4 बच्चों और पत्नी की हत्या कर खुद फंदे से लटका था.


यह हुई घटना
दरअसल शवों को देखने पर घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है इसमें 40 साल के मोहन डामोर, 36 साल की पत्नी शारदा डामोर, 14 साल का बेटा हरीश और 5 साल के राहुल की मौत हुई है. मोहन डामोर के पिता दो दिन बाद बेटी के घर से मोहन के घर पहुंचे और दरवाजा खोला तो बहू और दो पोतों के शव खाट पर पड़े दिखे और बेटा फंदे से लटका हुआ था. यह देख वह घबरा गया और पड़ोसियों को सूचना दी. पड़ोसी पहुंचे और पुलिस को बताया. बच्चों के मुंह से झाग निकल रहे थे और कमरे में कीटनाशक की बदबू आ ही थी. इसलिए संभावना जताई कि खाने में पति ने जहर मिलाया और तीनों को मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद फंदे से लटक गया. 


यह कारण आया सामने
ग्रामीणों से पूछताछ में सामने आया कि मोहन गुजरात में मजदूरी करता था. उसके साथ मे एक महिला भी काम करती थी. महिला ने मोहन पर दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज करवा रखी थी जिससे मोहन करीब 3 माह जेल में भी रहा. कुछ दिन पहले कोर्ट में पेशी पर जाकर ही गुजरात से अपने घर आया था. यह भी सामने आया कि पीड़ित पक्ष कक तरफ से मोहन से राशि की डिमांड भी की गई थी. इसी के चलते मोहन काफी तनाव में चल रहा था. एसपी राजेश मीणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि या तो मोहन से जहर देकर मारा और खुद फंदे पर लटक आत्महत्या कर ली या फिर पत्नी और बेटों की मौत पहले ही हुई और आहत से खुद ने आत्महत्या कर ली. मामले की जांच कर रहे है.


यह भी पढ़ें: Jabalpur News: एक महीने से एक ही स्थान और समय पर नाग देवता रोज देते हैं दर्शन, ग्रामीणों ने शुरू की पूजा-पाठ