Udaipur News: उदयपुर (Udaipur) में दो ट्रेनर्स ने  फतहसागर झील (Fateh Sagar Lake) को ही बच्चों का स्विमिंग पूल बना दिया है. यहां कोई भी बच्चा या बड़ जा सकता है और निशुल्क तैराकी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है. अब सवाल यह उठता है कि, झील में छोटे बच्चों को कैसे तैराकी सिखाई जा रही है. इस जवाब स्विमिंग सीखाने  वाले प्रशिक्षक अनिल काबरा और शंकर निमावत ने दिया.


3 साल से लेकर 17 साल तक के बच्चे आ रहें तैराकी सीखने
61 साल के तैराकी प्रशिक्षक अनिल काबरा ने बताया कि वैसे तो शहर में कई स्विमिंग पूल हैं, लेकिन पिछले 25 सालों से हम यहां पर बच्चों को स्विमिंग सिखा रहे हैं. इसमें ऐसे भी कई बच्चे हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं और मैडल भी प्राप्त कर चुके हैं. यहां हम पर तीन साल से लेकर 17 साल के बच्चों को स्विमिंग सीखा रहे हैं. यही नहीं स्विमिंग करने के लिए बुजुर्ग तक यहां आते हैं. सुबह 6:30 से यह क्लास शुरू हो जाती है, जो करीब 1 से डेढ़ घंटे तक चलती है. इसमें हम किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लेते, क्योंकि हम चाहते हैं कि शहर की प्रतिभा निखरकर आए. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ये प्रतिभाएं शहर सहित देश का नाम रोशन करें.


13 मीटर गहरी है झील
फतहसागर झील की बात करें तो, यह काफी बड़ी है. इसकी करीब 13 मीटर गहराई है. इसे उदयपुर शहर का दिल भी कहा जाता है. वहीं जहां स्विमिंग सिखाई जा रही है, उसे फतहसागर पाल क्षेत्र कहा जाता है. यहीं पर शहर के कई बच्चे आ रहे हैं. वहीं ट्रेनर शंकर निमावत का कहना है कि यहां तीन साल तक के बच्चे भी आते हैं. अभिभावकों को मन मे चिंता भी रहती है, क्योंकि यह झील है और गहरी है. इसके लिए हम काफी सेफ्टी रखते हैं. स्विमिंग के लिए जरूरी चीजें पहनाने के बाद ही बच्चों को उन्हें पानी उतारा जाता हैं. साथ ही बच्चों  के पास एक न एक तैराक रहता है.


Rajasthan: हनुमान बेनीवाल का तंज- 'BJP अभी तक ये नहीं तय कर पाई कि किसके नेतृत्व में...'