Rajasthan News: उदयपुर में देश को हिला देने वाली 28 जून को आतंकी घटना हुई. जिसमें कन्हैयालाल की गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. इससे पूरे शहर में साम्प्रदायिक माहौल बिगड़ गया था और शहर के लोगों को कर्फ्यू तक झेलना पड़ गया था, लेकिन घटना के बाद शहर फिर से चला और इसमें साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल भी पेश की. ऐसी ही एक घटना मुहर्रम के दिन भी देखने को मिली. जिसने हर किसी का दिल जीत लिया. 


ताजिया में लगी आग को हिंदू समाज ने बुझाया
दरअसल, यहां शहर के मोचीवाड़ा में पलटन मस्जिद का आखिरी ताजिया निकल रहा था. तभी संभवतः दीया या अगरबत्ती से अचानक ताजिया में आग लग गई. इस दौरान हिंदू समुदायों के लोगों ने जब आग लगती हुई देखी तो खिड़कियों और छतों से तुरंत पानी डाल कर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी. इन हिंदू परिवारों के त्वरित प्रयासों से आग पर तुरंत काबू पाया गया और कुछ ही देर में आग बुझ गई. इसके बाद ताजिये में शामिल सभी लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत और धन्यवाद दिया. 


Tina Dabi News: जैसलमेर की डीएम टीना डाबी के नाम से ठगी की कोशिश, इस वजह से अपने मकसद में फेल हुआ आरोपी, हुआ गिरफ्तार


इन लोगों के कड़ी प्रयासों से बुझी आग
आग बुझाने में आशीष चौवाड़िया, पायल चौवाडिया, राजकुमार सोलंकी, लक्ष्य सोलंकी, कृष्णा मुंडाविया, खुश सोलंकी, लव सोलंकी, राज कुमार सोलंकी, शारदा सोलंकी, गोपाल सोलंकी, रेखा सोलंकी, नीता सोलंकी आदि का प्रमुख योगदान रहा जिन्होंने मिलकर ताजिया की आग को बुझाया. इससे ना सिर्फ एक हादसा होते-होते टल गया. बल्कि यह सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल भी बन गयी.


सौहार्द के उदाहरण पर कलेक्टर ने जताई खुशी
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने सांप्रदायिक सौहार्द की ऐसी मिसाल पर खुशी जताई है. इधर घटना होने के बाद एडीएम (शहर) प्रभा गौतम और संयुक्त निदेशक नगर विकास कुशल कोठारी भी मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया.


Udaipur News: चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत ने खोला सरकारी पिटारा, बांसवाड़ा और उदयपुर में विकास कार्यो का किया शिलान्यास