Udaipur: 20 फीट ऊंचे पानी के पर्दे पर गूंजी महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा, दर्शकों ने लगाए नारे
Udaipur News: असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने प्रताप गौरव केन्द्र की कल्पना के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचारक सोहनसिंह को याद किया. उन्होंने कहा कि मैं राज्यपाल से पहले कार्यकर्ता हूं.
![Udaipur: 20 फीट ऊंचे पानी के पर्दे पर गूंजी महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा, दर्शकों ने लगाए नारे Udaipur first day of Water Laser Show in Pratap Gaurav Kendra ANN Udaipur: 20 फीट ऊंचे पानी के पर्दे पर गूंजी महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा, दर्शकों ने लगाए नारे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/6a0b2d2ddcf50f52c702881e731cd5881681996358734211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur Water Laser Show: उदयपुर के प्रताप गौरव केंद्र (Pratap Gaurav Kendra) में वाटर लेजर शो (Water Laser Show) शुरू हो गया है. पहले ही दिन पानी के पर्दे पर महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा देखने सैकड़ों शहरवासी पहुंचे. पर्दे पर 20-25 मिनट के शो देख रौंगटे खड़े हो गए. असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि कमाने के लिए नहीं, बल्कि शौर्यपूर्ण इतिहास के दर्शन करा मन को झकझोरने और स्वाभिमान को जगाने का केन्द्र है. कटारिया ने प्रताप गौरव केन्द्र की कल्पना के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचारक सोहनसिंह को याद किया. उन्होंने कहा कि मैं राज्यपाल से पहले कार्यकर्ता हूं. उन्होंने मेवाड़ की माटी से लगाव का जिक्र किया. मेवाड़ की शौर्यगाथा को लोग नमन करते हैं. अगर आप किसी को मेवाड़ का बताते हैं तो लोग आपके चरण छूने को बेताब हो जाते हैं.
प्रताप गौरव केंद्र में वाटर लेजर शो की शुरुआत
प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि पहले दिन 25 मिनट के वाटर लेजर शो को लोगों ने एकाग्रता से देखा. वाटर लेजर शो देखकर शहर के प्रबुद्धजन अभिभूत हो उठे. उन्होंने शौर्यपूर्ण दृश्यों पर भारत माता और महाराणा प्रताप के जयकारे लगाए. सक्सेना ने बताया कि परियोजना साढ़े सात करोड़ रुपए की थी. उच्च श्रेणी का प्रोजेक्टर कनाडा से मंगवाया गया है. 2-डी और 3-डी म्यूजिकल फव्वारे जर्मनी से लाए गए हैं. राजस्थान के पहले वाटर लेजर शो का काम मॉडर्न स्टेट सर्विसेज नई दिल्ली ने किया है. उसने लाल किला, विक्टोरिया मेमोरियल और खेतड़ी में अजीत-विवेक म्यूजियम का भी काम किया है.
पानी के पर्दे पर महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा
प्रताप गौरव केंद्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा बताने वाले तीन शो होंगे. पहला शो शाम 7:25 बजे, दूसर रात 8:05 बजे और तीसरा शो 8:45 बजे होगा. वाटर लेजर शो को एकसाथ 200 लोग बैठकर देख सकेंगे. उन्होंने आगे बताया कि केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत वाटर लेजर शो का निर्माण 7.50 करोड़ रुपए में हुआ है. 25-35 मिनट के एक शो देखने का टिकट 100 रुपए होगा.
Udaipur: झीलों की नगरी उदयपुर की आबोहवा अब होगी शुद्ध, कलेक्टर के निर्देश पर खरीदी जाएंगी मशीन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)