Udaipur Nagar Forest: राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में सभी जानते हैं कि पर्यटन हब है. पर्यटनों को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग, वन विभाग और प्रशासन लगातार कुछ न कुछ नया करते रहते हैं. अब राजस्थान सरकार में  पर्यटकों को शहर में ही जंगल का रोमांच देने के लिए नया कॉन्सेप्ट लेकर आई है, जो है नगर वन. इस नगर वन में शहर के बीच में ही पयर्टकों को वह सब कुछ मिलेग जो शहरों से दूर जंगल में जाने के बाद मिलता था.


उदयपुर में यहां बनेगा नगर वन


झीलों की नगरी उदयपुर में पिछोला झील के किनारे स्थित माछला मगरा की पहाड़ी पर नगर वन बनाया जाएगा. इस पहाड़ी के तीन तरफ आबादी क्षेत्र है और एक तरफ पिछोला झील है. इस नगर वन में पर्यटकों के चलने के लिए पगडंडी बनाई जाएगी. इसके साथ ही पर्यटकों के बैठने और पानी पीने सहित अन्य व्यवस्थाएं होंगी. 


Rajasthan News: एसपी ने संविदा पर काम करने वाले को दी 90 हजार रुपये की नौकरी, ऐसे खुला पूरा मामला


इस जंगल में क्या-क्या है


इस जंगल में पैंथर रहते हैं जो अपने आप में खास बात है. इसके साथ ही लोमड़ी, झरक सहित अन्य वन्यजीव हैं. इस पहाड़ी पर करणी माता का प्रसिद्ध मंदिर भी है. साथ ही महारणों के समय में जो पुराना उदयपुर था उसकी नगर कोट भी बनी हुई है जो काफी लंबी है. हाल ही में इस नगर कोट को जो जर्जर हो चुकी थी उसका पुनर्निर्माण किया गया है. इस दीवार पर चलते हुई आसानी से जंगल का नजारा देख पाएंगे.
 
बजट का है इंतजार


वन विभाग के डीएफओ मुकेश सैनी ने बताया कि राज्य सरकार से प्रदेश में पांच जगहों पर नगर वन बनाने की योजना दी थी ताकि पर्यटकों को शहर में ही जंगल का अहसास दिया जाए. यहां पर्यटकों के लिए काफी व्यवस्थाएं होंगी. फिलहाल अभी सरकार से इसके लिए बजट नहीं आया है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan News: राजस्थान में सीएम गहलोत आज विधानसभा में कर सकते हैं बड़ी घोषणा, नए जिलों का हो सकता है एलान