Udaipur: महाराणा डबोक एयरपोर्ट से गुजरात के दो शहरों के लिए शुरू होंगी उड़ानें, सूरत और राजकोट जाएंगी फ्लाइट्स
Rajasthan: उदयपुर का महाराणा डबोक एयरपोर्ट पिछले 10 महीनें से लगातार रिकॉर्ड बना रहा है. यहां 10 महीने से हार माह एक लाख से ज्यादा यात्री ट्रेवल कर रहे हैं. यह अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है.
Udaipur News: झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) जोकि पर्यटन क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध है. इसकी खूबसूरती निहारने के लिए हर साल लाखों की संख्या में यहां पर्यटक आ रहे हैं और इनमें बढ़ोतरी भी हो रही है. इसके पीछे कारण है रोड, एयर और ट्रेन के माध्यम यहां की बेहतर कनेक्टिविटी. इसी में उदयपुर के महाराणा डबोक एयरपोर्ट (Maharana Pratap Dabok Airport) लगातार पिछले 10 महीने से रिकॉर्ड बना रहा है. यहां 10 महीने से हार महीने एक लाख से ज्यादा यात्री ट्रेवल कर रहे हैं. यह अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है.
इसके पीछे का कारण है बड़े शहरों से फ्लाइट की कनेक्टिविटी. वहीं अब यह कनेक्टिविटी और बढ़ने जा रही है. एयरपोर्ट डायरेक्टर योगेश नगाइच ने बताया कि पिछले 10 महीने से लगातार प्रतिमाह एक लाख से ऊपर यात्री यहां से ट्रेवल कर रहे हैं. जुलाई में 872 फ्लाइट्स से 106254 यात्रियों का यहां से आवागमन हुआ. यह इस साल के जून महीने से 4388, जबकि पिछले साल के जुलाई से 27647 अधिक है.
सितंबर से मार्च तक रहता है टूरिस्ट सीजन
उन्होंने आगे बताया कि उदयपुर में सितंबर से मार्च तक टूरिस्ट सीजन माना जाता है, लेकिन बारिश अच्छी होने से अगस्त में भी यात्री भार बढ़ने की पूरी संभावना लग रही है. उन्होंने बताया कि इसी कारण 21 अगस्त से उदयपुर से सूरत और राजकोट के लिए नई उड़ानें शुरू होंगी. फिर एक सितंबर से विस्तारा की नई उड़ान मुंबई के लिए शुरू होगी. फ्लाइट्स बढ़ने से भी यात्रीभार में वृद्धि होगी. वहीं जानकारों का मानना है कि उदयपुर से अभी की स्थिति में भी बड़े शहरों से कनेक्टिविटी बनी हुई है.
इसमें उदयपुर से मुंबई, दिल्ली, जयपुर, भोपाल, इंदौर, हैदराबाद, बेंगलुरू, अहमदाबाद के लिए 16 उड़ानें संचालित हैं. यहीं नहीं उदयपुर से भोपाल और इंदौर के बीच नियमित उड़ानें भी संचालित हैं. अहमदाबाद की फ्लाइट भी सप्ताह में पांच दिन संचालित है. अब 21 अगस्त से सूरत और राजकोट से कनेक्टिविटी होगी तो यात्रीभार बढ़ेगा. इसके पीछे कारण है कि ज्यादातर पर्यटक उदयपुर में गुजरात से ही आते हैं.