Rajasthan News: झीलों की नगरी उदयपुर जिसे राजस्थान ही नहीं देश में शांतिप्रिय शहर माना जाता है. यह देश में महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित जगहों में भी शामिल है लेकिन यहां ऐसे मामले भी हुए जिन्होंने देश को दहला दिया. इनमें से चार मुख्य है जिसमें लाइव हत्याकांड, मंदिर विवाद और शिक्षके भर्ती जिसमें पुलिस को फायरिंग तक करनी पड़ी जिसमें मौत भी हुई. जानिए क्या है यह मामले.



कन्हैयालाल हत्याकांड - धारदार हथियार से हत्या का वीडियो बनाया
28 जून 2022 को टेलरिंग व्यापारी कन्हैयालाल की दुकान में घुसकर हत्या कर दी गई. कन्हैयालाल के मोबाइल में बीजेपी पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पक्ष में विवादित पोस्ट डाली गई. तब से कन्हैयालाल को जान से मारने की धमकियां मिल रही थी. कन्हैयालक पुलिस के पास भी पहुंचा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आखिर में दो बदमाश उनकी दुकान में घुसे और धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. बड़ी बात तो यह कि बदमाशों ने 3 वीडियो जारी किए. एक में हत्या की धमकी, दूसरा हत्या का लाइव वीडियो और तीसरा हत्या की जिम्मेदारी ली. मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.


Udaipur Murder Case: कन्हैया लाल के बेटे की मांग, हत्यारों का एनकाउंटर हो या मिले फांसी

ऋषभदेव उपद्रव : मंदिर विवाद को लेकर घरों में घुसकर हुई तोड़फोड़
वर्ष 2006 में जैन तीर्थ स्थल ऋषभदेव में उपद्रव हुआ था. प्रसिद्ध ऋषभदेव मंदिर के विवाद को लेकर आदिवासी और जैन समाज के बीच मामला हुआ था. यह मामला करीब 6 दिन तक चला था. इसमें एक पक्ष से जुड़े लोग दूसरे के घरों में घुसे और तोड़फोड़ और आगजनी हुई थी. मामला आउट ऑफ कंट्रोल हो चुका था. एक बार तो पुलिस भी बैकफुट पर आ गई थी. कई लोगों को पुलिस सुरक्षा में घरों से बाहर निकाला था. फिर पुलिस ने हवाई फायरिंग की तब जाकर मामला शांत हुआ था.

23 सितंबर 2020, उदयपुर में हुआ उपद्रव, पुलिस फायरिंग में एक युवक की मौत
उदयपुर जिले के खेरवाड़ा तहसील में ऐसा उपद्रव हुआ जो पुलिस की फायरिंग के बाद शांत हुआ. दरअसल शिक्षक भर्ती के अनारक्षित पदों को एसटी अभ्यर्थियों से भरने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में युवक डूंगरपुर जिले के काकरी-डूंगरी इलाके में विरोध कर बैठे थे. मामला बढ़ा तो उन्होंने गुजरात हाईवे जाम कर दिया. मामला देखते ही देखते खेरवाड़ा कस्बे तक पहुंच गया. उपद्रवियों  ने हाईवे पर खड़े वाहन सहित अन्य सामान से भरे ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस पर पथराव किया तो पुलिस खुद जान बचाकर भागी. घरों और दुकानों में तक लूट की और लोगों के साथ मारपीट भी की. 4 दिन तक ऐसा ही माहौल चला. फिर अंतिम दिन स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल हुई तो पुलिस ने फायरिंग की जिसमें एक युवक की मौत हुई और दो घायल हुए. फिर मामला शांत हुआ.

6 दिसंबर 2017, देश को दहला देने वाला हुआ था हत्याकांड
उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले में 6 दिसंबर 2017 के दिल दहला देने वाला हत्याकांड हुआ था. अवैध संबंधों को लेकर शंभु रेगर नामक आरोपी ने बंगाल के निवासी राजसमंद में मजदूरी करने वाले मोहम्मद अफराजुल को हत्या की थी. हत्या भी सामान्य नहीं थी. शंभु रेगर ने अपने भांजे को मोबाइल दिया और वीडियो ऑन कर दिया. फिर शंभु ने अफराजुल पर धारदार हथियार से वार किए और फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. जैसे ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो उदयपुर ही नहीं देशभर को चौका दिया. इसके बाद उदयपुर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी जिसे पुलिस ने बमुश्किल काबू किया था.


Udaipur Kanhaiya Lal Murder: कन्हैया लाल के कारीगर ने बताई घटना की आंखों देखी, बताया कैसे बची उसकी जान