Udaipur Suicide: राजस्थान के उदयपुर जिले के कोटड़ा (Kotra) तहसील से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने आत्महत्या कर ली है. घर के कमरे में एक साथ चारों फंदे से झूल गए. हालांकि, उन्होंने ऐसा क्यों किया, यह अब तक सामने नहीं आ सका है. घटना की सूचना पर पुलिस और एफएसएल (FSL) टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है. शवों को फंदे से उतारकर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इससे पहले भी उदयपुर के ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें आदिवासी क्षेत्र में रहने वाले परिवार ने फंदे से झूलकर या कीटनाशक खाकर आत्महत्या की है. 


गांव में ही चलाता था दुकान
कोटड़ा पुलिस थाने के एएसआई कालू चौहान ने बताया कि सुबह नाकोला गांव से सूचना मिली कि एक कमरे में परिवार ने आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंचे देखा तो एक पक्का मकान बना हुआ था, जिसके अंदर छत पर लोहे के पतरे डाल रखे थे. उनके बीच में एक लोहे की रॉड थी. उस रॉड पर रस्सी बांधकर पिता, दो पुत्री और पुत्र लटके हुए थे. पूछताछ में सामने आया कि आत्महत्या 45 साल से रायसा पिता भोला, इसका पुत्र 15 साल का वाजपेई पुत्र, बेटी 10 साल की टिपरी और छोटी पुत्री 4 साल की किंजल फंदे से लटके हुए है. पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि रायसा गांव में ही छोटी किराने की दुकान चलाता था. सुबह एक युवक दुकान पर गुटखा लेने के लिए आया. आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खोला तो उसने दरवाजे को धक्का दिया. अंदर देखा तो चारों लटके हुए मिले, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. 


दो साल पहले हुई थी पत्नी की मौत
पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि 2 साल पूर्व रायसा की पत्नी की बीमारी के कारण मौत हो गई थी. यह चारों इसी घर में रह रहे थे. ग्रामीणों ने शाम को 6 बजे तक सभी को घर के आसपास देखा. इसके बाद वह नजर नहीं. आए घटनास्थल की बात करें तो एक रस्सी पर दोनों पुत्रियां लटकी हुई थीं. वही अलग-अलग रस्सी पर पिता पुत्र लटके हुए थे.


यह भी पढ़ें : Rajasthan News: कोटा में 450 रेजीडेंट डॉक्टरों ने अस्पतालों में बंद किया काम, बदहाल हुईं चिकित्सा सेवाएं