Rajasthan News: उदयपुर एक बार फिर से 19 देशों के मेहमानों का स्वागत करने के लिए तैयार है. यहां कल से भारत के जी-20 की अध्यक्षता के तहत द्वितीय जी-20 सतत वित कार्य समूह (एसएफडब्ल्यूजी) की बैठक शुरू होने जा रही है, जो 23 मार्च तक चलेगी. उदयपुर में तीन दिवसीय बैठक के दौरान, विभिन्न देशों के 90 से अधिक जी-20 के सदस्य और साथ ही जिन्हें अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ-साथ अध्यक्ष के रूप में भारत द्वारा आमंत्रित किया गया है, वो अदयपुर आएंगे. यहां वर्ष 2023 के लिए कार्य योजना और प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर विस्तृत विचार-विमर्श करेंगे. जी-20 सतत वित्त कार्य समूह (एसएफडब्ल्यूजी) की पहली बैठक 2-3 फरवरी, 2023 को गुवाहाटी में आयोजित की गई थी.


इस बैठक के लिए दो कार्यशालाओं की योजना बनाई गई है. इसमें सतत निवेश का समर्थन करने के लिए गैर-मूल्य निर्धारण नीति की उपयोगिता पर जी-20 कार्यशाला और सतत विकास लक्ष्यों के लिए प्रभावी वित्त व्यवस्था पर जी-20 कार्यशाला शामिल है. इन कार्यशालाओं से प्रासंगिक विषयों पर विस्तृत चर्चा और अंतर्दृष्टि के लिए विशेषज्ञों के विचार, अनुभव और तकनीकी जानकारी के आदान-प्रदान की सुविधा मिलने की संभावना है. 


21 मार्च को होगी जी-20 कार्यशाला


सतत निवेश का समर्थन करने के लिए गैर-मूल्य निर्धारण नीति की उपयोगिता पर जी-20 कार्यशाला 21 मार्च को आयोजित होने वाली है. यह कार्यशाला राष्ट्रीय परिस्थितियों और राष्ट्रीय स्तर पर परिभाषित विकास प्राथमिकताओं पर उचित विचार के साथ कम कार्बन विकास को सक्षम करने में गैर-मूल्य निर्धारण नीति की उपयोगिता की प्रभावशीलता को बेहतर ढंग से समझने पर ध्यान केंद्रित करेगी. दूसरी ओर सतत विकास लक्ष्यों के लिए वित्त व्यवस्था पर जी-20 कार्यशाला 22 मार्च को आयोजित की जाएगी. ताकि जी-20 सदस्यों के बीच बेहतर समझ का निर्माण किया जा सके और सतत विकास लक्ष्यों के लिए अधिकाधिक वित्तपोषण की दिशा में नीति और अन्य सिफारिशों को सुदृढ़ किया जा सके. 


ये भी पढ़ें: Jodhpur News: शिकारियों के ग्रुप ने हिरण मारकर पार्टी की, सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो वायरल, बिश्रोई समाज ने कहा...