Rajasthan News: उदयपुर शहर एक बार फिर जी-20 समूह का आयोजक बनने जा रहा है. यहां जी-20 द्वितीय सस्टेनेबल वित्तीय कार्यसमूह की बैठक है, जो मार्च में प्रस्तावित है. इस कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसके संबंध में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने सभी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और शहर में सौंदर्य का कार्य करने के आदेश दिये. खास बात यह है कि इस बार जी-20 समूह के मेहमान को एशिया की दूसरी सबसे बड़ी झील में बोटिंग कराई जाएगी. इसके अलावा भी उनके लिए अन्य आयोजन किये जाएंगे.  


जिला कलेक्टर मीणा ने ओल्ड वॉल सिटी क्षेत्र में विभिन्न व्यवस्थाओं, सफाई, सड़कों और स्मार्ट सिटी के अधूरे कार्यों सहित अन्य विषयों पर चर्चा की. इसके साथ ही केलक्टर ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुराने शहर के सौंदर्य पर ध्यान देने की जरूरत है. आम दिनों में आने वाली शिकायतों के साथ-साथ मेहमानों को आगमन को देखते हुए इसे सुव्यवस्थित किये जाने के निर्देश दिये गये. बता दें कि पुराने शहर को पहली बैठक के समय भी दुल्हन की तरह सजाया गया था. 


जयसमंद झील का होगा प्रमोशन


कलेक्टर मीणा ने पर्यटन विभागीय अधिकारियों द्वारा सिर्फ शहर और सटे अन्य जिलों के कुछ चुनिंदा पर्यटन स्थलों की ही बार-बार चर्चा करने पर कहा कि उदयपुर शहर के बाद अगर विश्व मानचित्र पर किसी का नाम आता है तो वह जयसमंद है, लेकिन इसे प्रमोट नहीं किया जाता. इस बार विदेशी मेहमानों को सिर्फ शहर का दौरा न कराते हुए जयसमंद ले जाया जाए और उन्हें वहां की झील में बोटिंग का लुत्फ उठाने का मौका दिया जाए.


इस बहाने हमारे ग्रामीण क्षेत्र और जयसमंद के पर्यटन स्थल भी देश-दुनिया की नजर में आएंगे. साथ ही यहां का ऐतिहासिक रूठी रानी महल को भी दुरस्त कर यहां मेहमान का भ्रमण करवाया जाए.


शहर में होंगे यह काम


कलेक्टर मीणा ने जयसमंद और कुंभलगढ़ जाने वाली ग्रामीण सड़कों को दुरुस्त करने, अतिथियों के लिए मेडिकल टीमों की व्यवस्थाएं करने, शिल्पग्राम में क्राफ्ट बाजार लगाने की बात कही है. उन्होंने अतिथियों के आवागमन की बेहतर व्यवस्थाएं, बैठक वाले स्थान पर नेटवर्क की बेहतर उपलब्धता, अतिथियों के एयरपोर्ट आगमन के दौरान पारंपरिक ढंग से स्वागत करने के निर्देश दिये. कलेक्टर मीणा ने मेहमानों के ठहराव, आने-जाने के लिए वाहन व्यवस्था, शहर में रंग रोगन सहित उनके लिए सांध्यकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था कराने के लिये कहा है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: 'धर्म के नाम पर हो रही राजनीति, न्यायपालिका और चुनाव आयोग भी दबाव में...' केंद्र सरकार पर बरसे गहलोत