G-20 Summit 2023: उदयपुर एक बार फिर विश्व पटल पर छाने को तैयार हैं, क्योंकि यहां 21 मार्च से 24 मार्च तक दूसरी जी-20 बैठक (G-20 Summit 2023) होने जा रही है. इस बैठक के लिए उदयपुर प्रशासनिक टीम तैयारी में जुटी हुई है. तीन माह बाद ही फिर से उदयपुर को सजाया जा रहा है. पहली जी-20 बैठक में शहर की पिछोला झील को हाईलाइट किया गया था और सभी कार्यक्रम भी इसी के आसपास रखे गए थे, लेकिन अब इस दूसरी बैठक में फतहसागर झील को हाईलाइट किया जा रहा है.


पूरे शहर में रंग-रोगन और छोटे निर्माण कार्य चल रहे हैं. बता दें कि पहली जी-20 बैठक में सभी देशों के शेरपा शामिल हुए थे, जो कि जी-20 की पहली बैठक थी. अब यह जो बैठक हो रही है इसमें विभिन्न देशों के अन्य प्रतिनिधि शामिल होंगे. अब ऐसे में यह कौतूहल है कि दूसरी बैठक में क्या एजेंडा है और कौन-कौन इसमें शामिल होने वाले हैं?


इस एजेंडे पर होगी बैठक 


अधिकारियों का कहना है कि इस बैठक में सस्टेनेबल फाइनेंस (Sustainable Finance) पर चर्चा की जाएगी. सस्टेनेबल फाइनेंस एक वर्किंग ग्रुप है. जी-20 के इतालवी प्रेसिडेंसी के तहत अमेरिका और चीन (America-China) सह अध्यक्षता करता है. इसमें जी-20 के सदस्य वित्तीय एजेंडे (Financial Agenda) पर मंथन करते हैं. जी-20 देशों की वित्तीय व्यवस्थाओं, भविष्य का आंकलन और प्राथमिकताओं को कैसे तय किया जाए. इस पर विचार कर आम सहमति कैसे बने इस पर मंथन किया जाता है.


ये अतिथिगण होंगे शामिल


बैठक में अर्जेंटीना, ब्राजील, भारत, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, चीन, फ्रांस, जर्मनी, कोरिया, जापान, इटली, इंडोनेशिया, सऊदी अरब, मैक्सिको, रूस, यूके, तुर्की, दक्षिणी अफ्रीका, यूएसए, यूरोपीय संघ, बांग्लादेश, मॉरीशस, इजिप्ट, ओमान, नाइजीरिया, नीदरलैंड, सिंगापुर, स्पेन, यूएई के सेक्रेटरी और अंडर सेक्रेटरी शामिल होंगे.


यहां होगा कार्यक्रम


जी-20 की बैठक फतहसागर झील स्थित सितारा होटल रेडिशन (Sitara Hotel Radisson) में होगी. वहीं डिनर द ललित होटल (The Lalit) में कराया जा सकता है. मेहमानों की फतहसागर झील के साथ ही पिछोला झील में भी भ्रमण कराया जाएगा और साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. कलेक्टर ताराचंद मीणा का कहना है कि मीटिंग में टूरिस्ट ब्रांडिंग (Tourist Branding) की तैयारी कर रहे हैं. इसलिए शहर में रंग-रोगन सहित अन्य कार्य कराए जा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Accident: ट्रक से टकराई निजी स्लीपर कोच बस, 2 लोगों की मौत, 5 घायल