Rajasthan News: कोरोनाकाल के 2 साल बाद 26 सितंबर से नवरात्रा में गरबा महोत्सव की धूम शुरू होने वाली है. इससे पहले ही गरबा समिति होने अपने स्तर पर प्रशासन के साथ बैठकर कर ली है. खास बात यह है कि दो साल बाद होने वाले इस आयोजन में गरबा समितियों की ओर से कई नियम जारी किए हैं. इन्हीं नियमों के आधार पर 9 दिन तक नवरात्रि में गरबा आयोजन होंगे और इन नियमों को पालन नहीं करने वाले व्यक्ति को पांडाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. हालांकि विदेशी पर्यटकों के लिए छूट दी गई है, क्योंकि कई विदेशी पर्यटक खासतौर पर नवरात्रि में डांडिया खेलने के लिए उदयपुर में आते हैं.


ये होंगे नियम
गरबा गणपति महोत्सव समिति के सह संयोजक सतीश शर्मा ने बताया कि उदयपुर में इस समिति के बनने के बाद निश्चित रूप से गरबा आयोजन में बदलाव देखने को मिला है. व्यक्तिगत मोबाइल या कैमरे से फोटो खींचना या वीडियो बनाने को पूर्ण प्रतिबंधित किया है. इसके लिए हर पांडाल में व्यवस्था की जाएगी. यहीं नहीं बिना आईडी के पांडालों में प्रवेश भी नहीं दिया जाएगा. साथ ही किसी प्रकार के फिल्मी गाने नहीं बजाए जाएंगे. साथ ही जो निर्धारित पहनावा होगा उसी में गरबा खेलने दिया जाएगा.


बता दें कि गरबा आयोजनों के लिए बैठक में पहले ही फिल्मी गानों पर भी रोक के लिए सभी सहमति जता चुके हैं. इस दौरान माताजी के भजन, गीत, गुजराती गरबे या देश भक्ति गीत ही चलाए जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि समिति एक धार्मिक आयाम समिति है, जिसके तहत लगभग 250 से 300 गरबा एवं गणपति महोत्सव समाधान के मंडल जुड़े हुए हैं. हर मंडल आयोजन में सुरक्षा टोली का निर्माण कर दो सुरक्षा प्रमुख नियुक्त करेंगे. गरबा आयोजन में प्रवेश करने वालों का गोमूत्र छिड़ककर तिलक लगाकर प्रवेश करवाया जाएगा. 


विदेशी भी गरबा खेलते दिखेंगे
उदयपुर में 2 साल बाद बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है. ऐसे में कोरोनाकाल को छोड़ें तो हर साल बड़ी तादाद में विदेशी पर्यटक उदयपुर में नवरात्रि के 9 दिन में आते हैं और यहां पर गरबा खेलते हैं. इस साल भी कई होटलों में बुकिंग हो चुकी है और कई विदेशी ग्रुप आ चुके हैं. अब वह इन पंडालों में गरबा खेलते हुए दिखाई देंगे.


ये भी पढ़ें


Jodhpur News: 2 साल बाद पूरी क्षमता के साथ खुलेगा मां चामुंडा का दरबार, देशभर से आते हैं भक्त


Jodhpur News: महिलाओं और बच्चियों को कैंप में दिए गए सेल्फ डिफेंस के गुर, दी गई गुड टच-बैड टच की जानकारी