रस निकालते वक्त गन्ने की मशीन में फंसे युवती के बाल, कैसे घटी दिल दहला देने वाली घटना?
Rajasthan News: गन्ने की मशीन में फंसे युवती के बाल देखते देखते चमड़ी समेत सिर से अलग हो गये. घायल अवस्था में युवती को अस्पताल पहुंचाया गया. बेटी पिता को घर भेजकर गन्ने का रस निकाल रही थी.
Rajasthan News: उदयपुर में आज (शुक्रवार) दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. रस निकालते वक्त युवती के बाल गन्ने की मशीन में फंस गए. देखते ही देखते चमड़ी सहित पूरे बाल सिर से अलग हो गए. हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी. मौके पर मौजूद सिविल डिफेंस के वोलेंटियर जय सिंह सरदार ने युवती को हॉस्पिटल पहुंचाया. युवती का उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. 22 साल की तनिषा माली पिता के काम में हाथ बटा रही थी.
मशीन से युवती के बाल और चमड़ी हुए अलग
अंबामाता क्षेत्र आयुर्वेद कॉलेज के पास पिता ने गन्ने और सब्जी का ठेला लगाया हुआ था. पिता को दोपहर का खाना खाने के लिए घर भेजकर बेटी गन्ने का जूस दोपहर में निकालने लगी. तनीषा के बाल खुले हुए थे. गन्ने का जूस निकालने के दौरान कुछ बाल मशीन में फंस गये. देखते-देखते मशीन की चपेट में सिर के पूरे बाल आ गये. घबराकर तनीषा चिल्लाने लगी. सिविल डिफेंस के वोलेंटियर जय सिंह सरदार आयुर्वेदिक कॉलेज में वोट डालकर बाहर निकले थे. उन्होंने गन्ने के जूस की मशीन में फंसी युवती को चिल्लाते हुए देखा.
मौके पर मौजूद भीड़ बनी रही तमाशबीन
दौड़कर जय सिंह सरदार युवती के पास गये. उन्होंने मशीन का बेल्ट नीचे उतारकर बंद दिया. तब तक बाल चमड़ी सहित मशीन में फंस गए. युवती बेहोश होकर नीचे गिर गई. लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गये. भीड़ तमाशबीन बनी हुई थी. तब तक युवती के घर वाले भी बाहर आ गए. गन्ने की मशीन उल्टी घुमाकर बाल को निकाला और हॉस्पिटल लेकर गए. हादसे में घायल युवती का इलाज चल रहा है. युवती को अस्पताल पहुंचाने में सिविल डिफेंस के वोलेंटियर ने भी मदद की. उन्होंने बताया कि मौके पर लोगों की भीड़ मदद को आगे नहीं बढ़ रही थी.