Udaipur Gym Trainer Accident News: उदयपुर शहर में एक हाई प्रोफाइल मामले में बवाल बढ़ता जा रहा है. इसमें एक जिम ट्रेनर की दुर्घटना में मौत के बाद पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठे है तो वहीं आरोपी पर कार्रवाई नहीं करने पर विरोध तेवर तेज हो गए. फिलहाल पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है और मामले की जांच चल रही है. लेकिन परिवार और लोग इससे संतुष्ट नहीं है. पुलिस अधिक्षक से गुहार लगाई है. जानिए क्या हुआ मामला.

 

यह हुआ मामला?

 

दरअसल हुआ यू कि दो दिन पहले उदयपुर निवासी जिम ट्रेनर विपिन मीणा जो उदयपुर संभाग की सबसे बड़ी मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी का छात्र भी था. वह सुबह जिम पर जा रहा था. ऐसे में उदयपुर के सबसे व्यस्ततम सहेली मार्ग पर कार से दुर्घटना हो गई. सिर में चोट लगाने से उसकी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई.

 

अब मामला हाई प्रोफाइल तब बना जब यह सामने आया कि जिस कार से दुर्घटना हुई वह कार फील्ड क्लब के जा रही थी. फील्ड क्लब वह जगह है जिसमें उदयपुर के नामचीन व्यापारी और उद्योगपति सदस्य है. इनमें से एक आरोपी संजय खमेसरा है जो सुबह फील्ड क्लब जा रहा था और इस दौरान दुर्घटना हुई.

 

छात्रों का प्रदर्शन और परिजनों के यहां आरोप

 

जिम ट्रेनर या कहे छात्र विपिन मीणा की मौत के मामले में कार चालक पर सख्त कार्रवाई करने और मृतक विपिन मीणा को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शन मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के छात्रों और विपिन मीणा के परिजनों ने जिला कलेक्ट्री के बाहर किया.

 

एसपी योगेश गोयल को सौंपे ज्ञापन ने बताया कि विपिन मीणा सुबह अपने घर से जिम जा रहा था. इसी दौरान फील्ड क्लब की कार की टक्कर से उसकी मौत हो गई. लेकिन पुलिस कुछ और ही कहानी बयां कर रही है. पुलिस का कहना है कि कार चालक के अचानक कार को मोड़ने की वजह से विपिन मीणा खंबे से जा टकराया और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई. साथ ही फील्ड क्लब द्वारा उन्हें हादसे से सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध नहीं करवाया जा रहे हैं. 

 

लापरवाही है लेकिन कार की टक्कर नहीं लगी

घटना शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में हुई. थाने के सीनियर इंस्पेक्टर डॉ हनवंत सिंह राजपुरोहित ने एबीपी को बताया कि कार चालक संजय खमेसरा और बाइक सवार विपिन मीणा आमने सामने से आ रहे थे. कार चालक ने अचानक सीधे हाथ की तरह कार घुमाई.

 

ऐसे में विपिन मीणा अनियंत्रित होकर गिर गया. गिरने पर उसके शरीर पर काफी चोटें आई और उपचार के दौरान मौत हो गई. कार और बाइक की आपस में टक्कर नहीं हुई लेकिन लापरवाहीं चालक की थी. चालक की कार जब्त कर ली है और गिरफ्तारी नहीं कर नोटिस दिया है कि कार्रवाई में सहयोग करेंगे.