Udaipur News: उदयपुर जिले की खेरवाड़ा पुलिस ने मंगलवार तड़के ट्रक से गुजरात सप्लाई हो रही 30 लाख रुपये की शराब जब्त की है और आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है. बड़ी बात यह कि महाराष्ट्र में जिस 240 एयर कंडीशनर की सप्लाई होनी थी, उन्हीं के बॉक्स के बीच में हरियाणा निर्मित शराब के 250 कार्टन रखे हुए थे. ताकि पुलिस अगर चेकिंग भी करे तो एसी की ट्रांसफर बिल्टी दिखाकर छूट जाएं, लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया है.


मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई


खेरवाड़ा थानाधिकारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि रात को मुखबिर की सूचना मिली थी कि ट्रक में एसी के बीच में शराब के कार्टन रखकर गुजरात सप्लाई होने वाले हैं. पुलिस ने थाना सर्कल के बंजरिया कट पर नाकाबंदी की. तड़के सामने से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया. ट्रक को रोक और पूछने पर चालक ने अपना नाम भीलवाड़ा निवासी शम्भू सिंह पुत्र नानू सिंह दरोगा बताया. पुलिस जाब्ते ने ट्रक के पीछे तलाशी ली तो बॉक्स में एसी पड़े हुए थे. बॉक्स को हटाकर देखा तो उनके बीच में कार्टन पड़े हुए थे. निकालकर देखा तो हरियाणा निर्मित शराब निकली. शराब, ट्रक और एसी को जब्त कर थाने लाया गया है.


पूछताछ में हुआ खुलासा


पूछताछ में गिरफ्तार चालक ने बताया कि एयर कंडीशनर की डिलीवरी महाराष्ट्र के भिवंडी क्षेत्र में करनी थी, साथ ही शराब के लिए कहा गया था कि गुजरात बॉर्डर में प्रवेश का टोल आएगा जहां पर खड़ा रहना है, वहां ट्रक के नंबर देखकर आदमी आ जाएगा और शराब ले लेगा.


थानाधिकारी श्याम सिंह ने दी जानकारी


थानाधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि शराब हरियाणा निर्मित है जो अलग-अलग ब्रांड की है, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही खेरवाड़ा पुलिस ने बंजरिया कट पर ही नाकाबंदी कर लाखों रुपये की शराब जब्त की थी. अधिकारियों का कहना है कि गुजरात ड्राय स्टेट होने के कारण अवैध शराब की सप्लाई होती है लेकिन लगातार कार्रवाइयां की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


बॉर्डर पर बाज़ नहीं आ रहा Pakistan, BSF को Punjab के Ferozepur में तीन जगहों से मिला 'आतंक का सामान'


Delhi Corona News: 'प्रतिबंध लगाते हैं, तो रोजगार पर बन आती है, न लगाएं तो जिंदगी खतरे में पड़ जाती है,' जानिए CM केजरीवाल की बड़ी बातें