(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
12 दिन बाद उदयपुर का पारा 4 डिग्री गिरा, माउंट आबू के बाद दूसरा सबसे तापमान, फिर भी 2 की मौत
Udaipur Weather Update: उदयपुर में मई का औसत तापमान 40.2 डिग्री रहा. इस औसत तापमान से भी कम उदयपुर शहर का टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया. हालांकि, इस गर्मी में 10 साल के मासूम की मौत हो गई है.
Udaipur Heatwave Update: राजस्थान में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है. कई जिलों में अब भी पारा 45 डिग्री से ज्यादा स्तर पर है लेकिन उदयपुर की बात करें तो एक दिन में अचानक पारा 4 डिग्री से ज्यादा गिर गया है. यह 12 दिन बाद तापमान में इतनी गिरावट आई है. इसी कारण माउंट आबू के बाद उदयपुर राजस्थान का दूसरा सबसे कम तापमान वाला जिला रहा.
हालांकि, इसके बाद भी मौतें हुई हैं. मरने वालों में एक 50 साल के व्यक्ति और एक 10 साल का मासूम है. वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि गर्मी से राहत मिलने वाली है. जानिए झीलों की नगरी उदयपुर में कैसा है तापमान-
उदयपुर में अधिकतम तापमान 4 डिग्री गिरा
उदयपुर शहर की बात करें तो पिछले कई दिनों से तापमान 43 के आस पास की मंडरा रहा था. यही नहीं, 44 के पार भी पहुंचा. उदयपुर के डबोक स्थित केंद्र के अनुसार उदयपुर का गत 24 घंटों में अधिकम तापमान 41.4 डिग्री रहा. वहीं रिपोर्ट के अनुसार शहर में तापमान 39.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. ऐसे में डबोक स्थित केन्द्र के अनुसार 4 डिग्री और शहर के रिकॉर्ड के अनुसार 4.8 डिग्री गिरावट आई है.
मई के औसत तापमान की बात करें तो यहां 40.2 डिग्री है. इस औसत तापमान से भी कम उदयपुर शहर का तापमान रहा. बता दें कि मौसम विभाग के रिकॉर्ड में उदयपुर से करीब 17 किलोमीटर दूर डबोक स्थित केन्द्र के अनुसार आकड़ा जारी किया जाता है, जबकि दूरी के कारण शहर में अंतर रहा है.
हीटवेव में दो की मौत
दोपहर को 50 वर्षीय रतनलाल अपनी साइकिल से जा रहे थे. शहर के ठोकर चौराहे पर अचानक गिर गए. उन्हें महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई वहीं 10 साल के राधे सोनी को लू लगने के कारण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.
मौसम विभाग से जारी सूची के अनुसार अब उदयपुर में आगती दिनों में गर्मी से जुड़ी चेतावनी नहीं है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में प्रचंड गर्मी! 50 डिग्री सेल्सियस पर तपा भरतपुर, जानवरों को लू से बचाने का करें ये इंतजाम