Udaipur Roof Collapse: राजस्थान (Rajasthan) में मानसून ने दस्तक दे दी है. इसके बाद कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. उदयपुर की बात करें तो यहां भी सोमवार सुबह से ही बारिश शुरू हुई, जो देर शाम तक चलती रही. यहां लगातार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन देर रात यहां एक दर्दनाक हादसा हो गया. उदयपुर के अंदरूनी शहर में मकान की छत और बालकनी गिरने से मां-बेटे और एक चार साल की बच्ची की मौत हो गई. तीनों ही मकान के मलबे में दब गए.


वहीं घटना के बाद पुलिस, पड़ोसी और सिविल डिफेंस की टीमें आईं और बचाव का काम शुरू किया. देर रात तक तीनों को निकाल लिया गया. इसके बाद तीनों को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया. यह घटना सोमवार रात को शहर में स्थित श्रीनाथ की हवेली परिसर में हुई. हादसे में 65 साल की संगीता उसका 42 साल का बेटा सतीश और पड़ोस से उनके यहां खेलने आई चार साल की बच्ची अनन्या की मौत हो गई. दरअसल अनन्या पास ही घर में रहती है, जो खेलने के लिए संगीता के घर पर पहुंची थी. 


घर की बालकनी गिरी
वह बालकनी में खेल रही थी और सतीश और उसकी मां कमरे में थे. अचानक छत का कुछ हिस्सा गिरा, जिसकी आवाज सुनकर  सतीश और उसकी मां बालकनी में आए. उन दोनों के बालकनी में पहुंचते ही बालकनी नीचे गिर गई. उसके बाद छत का हिस्सा भी गिर गया. तीनों ने मलबे में बुरी तरह फस गए. अनन्या की तो मौके पर मौत हो गई. संगीता की हॉस्पिटल ले जाने के दौरान मौत हुई. वहीं सतीश की इलाज के दौरान हॉस्पिटल में देर रात मौत हुई.


नीचे रहने वाला दूसरा परिवार बचा
बता दें श्रीनाथ की हवेली में बने हुए मकान कई वर्षों पुराने हैं और मिट्टी पत्थर से बने हुए हैं. बताया जा रहा है कि लगातार तेज बारिश के कारण ये हादसा हो गया. बड़ी बात यह रही कि इस हादसे में जिन लोगों की  मौत हुई वह किराएदार थे और ऊपर वाले मकान में रह रहे थे. बच्ची पड़ोस से खेलने के लिए ऊपर गई थी. वही उनके नीचे भी एक परिवार और रह रहा है जो इस हादसे में बाल-बाल बच गया. जैसे ही बालकनी उनके घर के नीचे गिरी तो वो लोग दौड़कर बाहर आ गए. हालांकि उनके मकान में भी दरारें आ गईं.


Rajasthan Politics: '46 करोड़ दे दूंगा लेकिन...' ERCP पर गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान से सियासी उबाल, जानें क्या हुआ