Udaipur Holi 2024: राजनीतिक पार्टियों में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज है. लेकिन इधर आम लोग होली के इंतजार में है. होली पर कुछ खास करने की प्लानिंग में लगे हुए हैं. इसके पीछे कारण है होली पर तीन दिन का लंबा हॉलीडे.
लंबे हॉलीडे के करना उदयपुर में होटल्स की तरफ से पैकेज भी जारी किया है, जिसको लेकर 13 दिन पहले ही 40% तक की बुकिंग हो चुकी है. उदयपुर में इन तीन दिनों में 10 हजार से 22 हजार तक के अलग अलग होटल्स की तरफ से पैकेज जारी किए है. पर्यटक उदयपुर को इसलिए पसंद कर रहे है, क्योंकि यह की होली कुछ खास हैं.
ओल्ड सिटी में भी पर्यटक एंजॉय के मुड़ में
होटल संस्थान से जुड़े लोगों का कहना है कि उदयपुर में होली त्योहार मनाने के लिए कई पर्यटक आते हैं. हालही एक ट्रेवल पोर्टल ने देश के 10 सबसे बेस्ट होली फेस्टिवल शहरों में उदयपुर का नाम शामिल किया था. ऐसे में इस बार तीन दिन का हॉलीडे है, क्योंकि होली सोमवार को है. शनिवार, रविवार और सोमवार को एक साथ मस्ती के मुड़ में यहां होली मनाएंगे.
पुराने उदयपुर शहर में होते हैं खास आयोजन
उदयपुर 40% से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है. देसी टूरिस्ट होटल और रिसोर्ट बुक कर रहे हैं. क्योंकि परिवार के साथ फेस्टिवल मना सके. क्योंकि होटल्स में आयोजन किए जाएंगे. वहीं विदेश पर्यटक पुराने उदयपुर शहर में ही मस्ती के मुड है. यहां खास आयोजन होते हैं. अलग अलग होटल्स की तरफ से 10 से 22 हजार रुपए तक के पैकेज निकले हुए हैं. हालाकि बड़ी होटल्स के अलग पैकेज हैं.
हजारों पर्यटक पहुंचते है यहां
उदयपुर में मेवाड़ राज परिवार द्वारा शाही अंदाज में होलिका दहन का कार्यक्रम किया जाता है. इस कार्यक्रम को देखने के लिए देशी के साथ विदेशी पर्यटक भी आते हैं. वही अगले दिन धुलंडी पर जगदीश मंदिर के चौक में विशेष होली का आयोजन होता है. हजारों की संख्या में शहरवासी सहित पर्यटक पहुंचते है. इसके साथ ही गणगौर घाट पर डीजे की मस्ती में सैकड़ों युवा झूमते हैं. गुलाल की बौछार होती है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: डूंगरपुर में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, पुलिस और विधायक आमने-सामने, हुई धक्का-मुक्की