एक्सप्लोरर
उदयपुर में होम वोटिंग, घर-घर पहुंच रहे मतदान दल, जानें कितने हैं ऐसे मतदाता और कब तक चलेगी वोटिंग?
Udaipur Home Voting: मेवाड़ और वागड़ की 4 लोकसभा सीटों में 26 अप्रैल को मतदान होने हैं लेकिन इससे पहले होम वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है. मतदान दल घर-घर जा रहे हैं.
![उदयपुर में होम वोटिंग, घर-घर पहुंच रहे मतदान दल, जानें कितने हैं ऐसे मतदाता और कब तक चलेगी वोटिंग? Udaipur home Voting start will be held till 21st April Rajasthan Lok Sabha Election 2024 ANN उदयपुर में होम वोटिंग, घर-घर पहुंच रहे मतदान दल, जानें कितने हैं ऐसे मतदाता और कब तक चलेगी वोटिंग?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/15/0da8b153f1dbc17abc877382cb5067191713176332293340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उदयपुर में होम वोटिंग
Source : विपिन सोलंकी
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: मेवाड़ और वागड़ की 4 लोकसभा सीटों में 26 अप्रैल को मतदान होने है लेकिन इससे पहले मतदान प्रक्रिया चल चुकी है. इसमें वोटिंग भी की जा रही है. मतदान केंद्रों पर ना जाकर मतदान दल घर घर जा रहे हैं और वहां वोटिंग करवा रहे है.
यह प्रक्रिया 21 अप्रैल तक चलेगी जिसमें हजारों लोग मतदान करेंगे. दरअसल लोकसभा आम चुनाव-2024 में जन-जन की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन ने होम वोटिंग की शुरुआत की है. इसमें 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक तथा 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांगजनों को घर बैठे मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नवाचार शुरू किया गया है.
इतने हजार हैं मतदाता जो घर पर करेंगे वोटिंग
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि होम वोटिंग टीमें रविवार से संसदीय क्षेत्र के विभिन्न गांव-फलों में पहुंची तथा जो बूथ नहीं जा सकते, ऐसे चिन्हित लोगों के घर जाकर उसने मतदान कराया. होम वोटिंग का प्रथम चरण 21 अप्रैल तक चलेगा. उदयपुर संसदीय क्षेत्र में 3152 वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजनों ने होम वोटिंग का विकल्प चुना है. इनसे मतदान कराने के लिए 70 टीमों का गठन किया गया है. शनिवार को इन टीमों को अंतिम प्रशिक्षण देकर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना किया था.
होम वोटिंग प्रकोष्ठ प्रभारी तरू सुराणा ने बताया कि मतदान दलों ने संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के निर्देशन में होम वोटिंग प्रक्रिया प्रारंभ की. टीमों ने पहले पहले दिन लक्षित मतदाताओं को दूरभाष से सूचना दी, ताकि टीम के पहुंचने पर मतदाता घर पर मौजूद मिले. निर्वाचन की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए राजनैतिक दलों को भी रूट चार्ट उपलब्ध कराया, ताकि प्रत्याशियों के अधिकृत प्रतिनिधि भी मतदान के दौरान उपस्थित रह सकें.
टीमों ने चिन्हित मतदाताओं के घर पहुंच कर चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुरूप मत की गोपनीयता का ध्यान रखते हुए मतदान कराया. सुराणा ने बताया कि होम वोटिंग का पहला चरण 21 अप्रैल तक चलेगा. पहली विजिट में अनुपस्थित पाए गए मतदाताओं का दूसरे चरण 22 से 23 अप्रैल में मतदान कराया जाएगा. दोनों ही बार अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित मतदाता मतदान से वंचित रहेंगे.
ये भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election: शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के BJP में नहीं आने की बताई वजह, कांग्रेस को लेकर किया बड़ा दावा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion