Udaipur Hotel Fire: उदयपुर शहर के चित्रकूट नगर स्थित क्लोवर इन होटल में सोमवार दोपहर को आग लग गई. आग होटल के तीसरे माले स्थित कमरे में लगी. बताया जा रहा है कि कमरा दुल्हन का था, जिसमें पड़ा पूजा का सामान जल गया. होटल के नीचे पोर्श में सगाई का कार्यक्रम चल रहा था और कमरे में महिलाएं तैयार हो रही थीं. आग लगते ही सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और 2 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया.


शार्ट सर्किट से लगी आग


दरअसल होटल क्लोवर इन में शादी का कार्यक्रम था. दुल्हन अजमेर से बारात लेकर आई और दूल्हा चित्रकूट नगर का रहने वाला है. बारात सुबह आई थी. दिन में करीब 2 बजे होटल के नीचे सगाई का कार्यक्रम चल रहा था. साथ ही जिस कमरे में आग लगी उसमें कुछ बाराती तैयार हो रहे थे. बताया जा रहा है कि अचानक एसी में शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई. लोग जल्दबाजी में बाहर निकले और धुआं देख सगाई कार्यक्रम में शामिल लोग ऊपर दौड़े. कमरे में कुछ ही बेग और कपड़े बाहर निकले कि धुंआ ज्यादा होने से सब नीचे आ गए. फिर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और इससे पहले दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग होटल के बाहर आ गए. बाद में फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में जुट गई.




 


कॉरिडोर में फैला धुंआ, तोड़े गए कांच


बारातियों से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. फायर. ब्रिगेड के कर्मचारियों नव बताया कि कमरे में आग लगने से पूरे कॉरिडोर में धुंआ फेल गया था. कमरे के साथ ही कॉरिडोर की खिड़कियों पर लगे कांच को तोड़ा गया. धुंआ बाहर निकलने के बाद कर्मचारी कमरे के बाहर गए और पानी की बौछार की. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.


यह भी पढ़ें-


Nagaland Violence में मरने वालों के परिजनों को मिलेगा 11 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी


AK-203 Assault Rifles: एके-203 असॉल्ट राइफल्स को लेकर भारत-रूस के बीच करार, इंसास राइफल्स को करेंगी रिप्लेस