उदयपुर जिले में एक दर्दनाक घटना हुई है. एक दंपति नाले में मिट्टी लेने गए थे. मिट्टी में दबने से दोनों की मौत हो गई. उनके बच्चों ने घटना की जानकारी दादा को दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
फिर जब मिट्टी हटाई तो बेटे और बहू के शव बाहर निकले, जिसे देख पिता चौंक गया. फिर सूचना पर ग्रामीण इकट्ठे और और मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया है.
घटना उदयपुर जिले के लसाड़िया थाना सर्कल के बेडवाला फला की है. थानाधिकारी हर्षवर्धन ने बताया कि सूखे नाले में दबने पर पति 26 साल के मदनलाल और पत्नी 21 साल की हिरकी को सूखे नाले की मिट्टी में दबने से मौत हो गई. मामले की रिपोर्ट मदनलाल के पिता उदा मीणा ने दी है.
मदनलाल ने अपनी रिपोर्ट ने बताया कि शाम को घर पहुंचा तो 3 और 4 साल उम्र के दोनों पौते रो रहे थे. उनसे रोने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि मां पापा दोनो मिट्टी लेने के लिए गए थे जो अब तक नहीं लौटे. फिर पिता उन्हें तलाशने के लिए गए.
घर के कुछ ही दूर सूखे नाले के पास पहुंचे तो वहां फावड़ा पड़ा हुआ था और बेटे - बहु के चप्पल पड़े हुए थे. उन्हें शंका हुए तो उन्होंने नाले के अंदर पड़ी मिट्टी हटाई. हटाते ही पिता की आंखे फटी की फटी रह गई. मिट्टी ने बेटा और बहू के शव दबे हुए थे. पिता ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित अन्य को सूचना दी तो सभी मौके पर पहुंचे. फिर पुलिस आई. पिता उदा मीणा ने बताया कि घर पर लेप करना था जिसके लिए ही दोनों मिट्टी लेने के लिए गए थे.