Rajasthan News: भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) उदयपुर में एक बड़ा कार्यक्रम हुआ. यह कार्यक्रम आईआईएम उदयपुर में आए नए छात्रों के स्वागत के लिए किया गया. इस समारोह की खास बात थी कि आईआईएम उदयपुर का यह सबसे बड़ा बैच है क्योंकि इस बार बड़ी संख्या में यहां के प्रमुख दो वर्षीय एमबीए कार्यक्रम 2024-26 में प्रवेश लिया.

 

इस संख्या ने भी सबसे ज्यादा इंजीनियर किए हुए छात्र पहुंचे हैं. उदयपुर आईआईएम उदयपुर शहर के पास बलिचा में है. यहां के छात्रों के कार्य के साथ कॉलेज के भवन का स्ट्रक्चर हमेशा चर्चाओं में रहता है. जानिए इस बार कार्यक्रम में क्या हुआ. 

 

 कितने छात्र इस बार आईआईएम उदयपुर में पहुंचे जानिए

आईआईएम उदयपुर के अनुसार नए बैच का उद्घाटन समारोह हुआ. इस बार 384 छात्रों के साथ अब तक का सबसे बड़ा बैच आया है. इस बैच के स्टूडेंट्स के तुलनात्मक आंकड़े देखें तो इस बैच में 32% महिला और 68% पुरुष छात्र हैं. इसके अलावा 58% छात्रों की इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि है जो अपने आप बड़ा फिगर है.

 

वहीं 42% गैर-इंजीनियरिंग क्षेत्रों से छात्र हैं. इसके अलावा, 60% छात्रों के पास पूर्व कार्य अनुभव है और 40% छात्र फ्रेशर हैं. आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रो. अशोक बनर्जी आईआईएम का यह 13वा बैच है जिसमें अब तक के सबसे ज्यादा नामांकन वाला है. 

 

डायरेक्टर ने स्टूडेंट्स को रैपिड ट्रांसफॉर्मेशन का अर्थ बताया

 

आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रो. अशोक बनर्जी ने इस बैच के लिए तैयार किए गए नए संशोधित पाठ्यक्रम के बारे में बात की। उन्होंने इसका उद्देश्य एक अनूठा और परिवर्तनकारी शैक्षिक अनुभव प्रदान करना बताया। बनर्जी ने एमबीए के दो साल के सक्रिय पाठ्यक्रम में रैपिड ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में भी बात की, जहां रैपिड का मतलब रिज़िलीअन्स (तन्यकता), अड़प्टेबिलिटी (अनुकूलनशीलता), प्रॉब्लम सोलविंग स्किल्स (समस्या-समाधान कौशल), इंक्विज़िटिवनेस (जिज्ञासा) और डिसिप्लिन (अनुशासन) है.