उदयपुर में इनकम टैक्स का छापा, ट्रांसपोर्ट कारोबारी के ठिकाने से मिले 50 किलो सोना और 5 करोड़ कैश
Udaipur Income Tax Raid: उदयपुर में नामी ट्रांसपोर्ट कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई तीन दिनों तक चली. कारोबारी के सहयोगियों पर भी इनकम टैक्स की टीम ने शिकंजा कसा.
Income Tax Raid: राजस्थान के उदयपुर में आयकर विभाग की छापेमारी से हड़ंकप मच गया. नामी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. तीन दिनों तक चली कार्रवाई में 50 किलो सोना और करीब 5 करोड़ रुपये की नगदी बरामद की गई है. टैक्स चोरी और अवैध संपत्ति से जुड़े मामलों में गोल्डन ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक्स के मालिक टीकम सिंह राव और सहयोगियों पर आयकर विभाग ने शिकंजा कसा.
गोल्डन ट्रांसपोर्ट के कई कार्यालयों और अन्य संपत्तियों पर कार्रवाई की गयी. उदयपुर के विभिन्न हिस्सों में कुल 19 स्थानों पर और प्रदेश में 23 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा पड़ा. टीकम सिंह राव और उनके स्टाफ के घरों पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च के दौरान मात्रा में संपत्ति और संदिग्ध धनराशि की जानकारी का पता चला है.
ट्रांसपोर्ट कंपनी पर इनकम टैक्स की छापेमारी
आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई टैक्स चोरी और अवैध संपत्ति से जुड़े मामलों में की गई है. उन्होंने कहा कि छापेमारी जांच के पहले चरण का हिस्सा है. आगे भी कार्रवाई की जा सकती है. गोल्डन ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक्स पर छापेमारी की कार्रवाई 28 नवंबर से शुरू हुई थी. आयकर विभाग को अवैध माल परिवहन की शिकायत मिली थी.
सोने और नकदी का किया जा रहा मूल्यांकन
नवंबर की सुबह टीम ने राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. कार्रवाई में जब्त सोने और नकदी का मूल्यांकन किया जा रहा है. आयकर विभाग अब सोने की खरीदारी के वैध दस्तावेजों और खरीदारी के लिए घोषित आय की भी जांच करेगा. गौरतलब है कि गुरुवार को आयकर विभाग ने उदयपुर की गोल्डन ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक कंपनी के खिलाफ एक साथ पांच अलग-अलग शहरों में छापे मारे थे. कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानों पर सील चस्पा की गई है. टीम ने पूरी कार्रवाई आयकर विभाग के प्रधान निदेशक अवधेश कुमार के निर्देशन में की.
ये भी पढ़ें-