Udaipur Invest Summit: उदयपुर इन्वेस्ट समिट में 13 अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों के साथ 7390.67 करोड़ का एमओयू और एलओआई हुआ. इससे कई सेक्टर में रोजगार मिलने का दावा किया जा रहा है. जिले के 25 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार का दरवाजा खुलेगा. बुधवार को कार्यक्रम शहर के निजी होटल में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में कई कंपनियों के प्रतिनिधि सहित संभागभर के अधिकारी और मंत्री शामिल थे. नेताओं का कहना था कि राज्य की नीति और योजनाओं से औद्योगिक विकास का नया युग आया है. समिट में 4 हजार 649 करोड़ के एमओयू हुए जिससे 11000 लोग रोजगार से जुड़ेंगे और 2 हजार 741 करोड़ के हुए एलओआई से 14000 लोगों को रोजगार मिलेगा.
जानिए कहां कितने का होगा निवेश
उदयपुर जिला कलक्टर चेतन देवड़ा और कई निवेशकों ने एमओयू और एलओआई पर हस्ताक्षर किए. 4649.17 करोड़ की लागत के 83 एमओयू से 10536 जनों को रोजगार दिया जाएगा. एग्रो सेक्टर से 84.01 करोड़ की लागत के 10 एमओयू से 317 लोगों को रोजगार, ऑटो कंपोनेंट्स से 5.1 करोड़ का एक एमओयू से 20, केमिकल सेक्टर से 165.25 करोड़ के 6 एमओयू से 940, शिक्षा से 10 करोड़ का एक एमओयू से 100, इंफ्रास्ट्रक्चर से 180 करोड़ के दो एमओयू से 300, आईटी सेक्टर से 19 करोड़ की लागत का एक एमओयू से 250, मेडिकल से 371 करोड़ के पांच एमओयू से 1480, मिनरल से 1470.38 करोड़ की लागत के 11 एमओयू से 1081, माइंस से 7 करोड़ का एक एमओयू से 25, पेट्रोकेमिकल से 109.14 करोड़ के 6 एमओयू से 470, रिन्यूएबल एनर्जी की तरफ से 5 करोड़ का एक एमओयू से 60, टेक्सटाइल से 68.5 करोड़ के 3 एमओयू से 230, पर्यटन सेक्टर की तरफ से 2154.79 करोड़ के 35 एमओयू से 5263 लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे.
इन्वेस्ट समिट में 6 सेक्टर से 2741.5 करोड़ की लागत के 17 एलओआई से 13 हजार 805 लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा. एग्रो सेक्टर से 985 करोड़ के 7 एलओआई से 10 हजार 360 लोगों को रोजगार, बेकरी आइटम्स से 100 करोड़ की लागत से एक एलओआई से एक हजार, केमिकल सेक्टर से 56.5 करोड़ की लागत के दो एलओआई से 65, फर्टिलाइजर्स से 600 करोड़ की लागत के एक एलओआई से 500, मिनरल से 20 करोड़ की लागत के एक एलओआई से 120, पर्यटन सेक्टर से 980 करोड़ के 5 एलओआई से 1760 लोगों को रोजगार मिलेगा.