Udaipur Iqbal Sakka: कभी आपने सुना है कि रिकॉर्ड का भी रिकॉर्ड बने. शायद ऐसा पहली बार सुनने में आ रहा है. जी हां, उदयपुर के डॉ. इकबाल सक्का ने 100 रिकॉर्ड हासिल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. होप इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इकबाल सक्का को सम्मान से नवाजा है. इकबाल सक्का गोल्ड से छोटी वस्तुएं बनाते हैं. आइए जानते हैं अब तक उन्होंने कौन-कौन सी वस्तुएं बनाई हैं. इकबाल सक्का ने बताया कि सोने की छोटी-छोटी कलाकृतियां बनाने पर मुझे वर्ल्ड रिकॉर्ड की श्रेणी से नवाजा गया है.


अब तक सबसे छोटा तिरंगा बनाया


इकबाल सक्का ने बताया कि अब तक कई सूक्ष्म वस्तुएं बनाई हैं जो लेंस की मदद से ही साफ दिखाई देती हैं. मूर्तियों की कलाकृतियां सहित अन्य वस्तुएं बनाई हैं. सभी वस्तुओं में सबसे सूक्ष्म तिरंगा बनाया है. इन उपलब्धियों पर होप इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कर भारती कार्यालय महाराष्ट्र से डॉक्टर अहमद शेख ने गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र दिया है. 


ऐसे शुरू हुई अवॉर्ड जीतने की दास्तान


इकबाल सक्का ने बताया कि दादाजी के वक्त से सोने-चांदी का जेवर बनाने का काम कर रहे हैं. जब मेरे पिता ये वस्तुएं बनाते थे तो मैं उनके पास बैठकर देखता रहता था. फिर मैंने 12 साल की उम्र में सोने से वस्तुएं बनाना शुरू की. अखबार में पढ़ता था कि अमेरिका में सबसे बड़ी ये वस्तु बनी. चीन ने ये बनाया तो सुनकर तकलीफ होती थी. फिर सोचा कि विदेशी मुल्क सबसे बड़ी वस्तु बना रहे हैं तो क्यों ना मैं छोटी वस्तुएं बनाऊं. इस विचार के बाद मैंने ऐसी वस्तुएं बनानी शुरू की जिन्हें सिर्फ लेंस की मदद से ही देखा जा सकता है. इकबाल सक्का ने आगे बताया कि जैसे आधा और एक मिलीमीटर की कोई वस्तु बनाता हूं तो चींटी के 100वें हिस्से जितने छोटे टुकड़ों को वैल्डिंग किया जाता है और फिर ये वस्तुएं बनाई जाती हैं. विश्व का सबसे छोटा शतरंज बनाया तो उसमें प्यादे, हाथी, घोड़े सब रखे जो काफी मुश्किल है. सूक्ष्म वस्तुओं को बनाने में कई दिन लग जाते हैं.