Rajasthan Tourism: राजस्थान के उदयपुर ने एक नई उपलब्धि हासिल की है. अब यह शहर अकेले घूमने की इच्छा रखने वाली महिलाओं के लिए देश का तीसरा सबसे सुरक्षित स्थान बन गया है. उदयपुर से आगे सिर्फ उत्तराखंड के ऋषिकेश और नैनीताल ही है. टूर एंड ट्रेवल कंपनी ट्रेवल ट्राइंगल ने बेस्ट सोलो फीमेल डेस्टिनेशन की एक सूची जारी की है, जिसमें देश के 16 शहरों को सूची में शामिल किया है जहाँ अकेली महिला भी बेखौफ घूम सकती हैं.


उदयपुर को डेढ़ साल में सात खिताब मिल चुके


उदयपुर को पिछले 12 दिन में दो और डेढ़ साल में 7 खिताब मिल चुके हैं. कुछ दिन पहले अमेरिकी टूर कंपनी ने उदयपुर को दुनिया की 11 अनूठे वेडिंग डेस्टिनेशन को शामिल किया था और अब अकेली महिला के लिए सुरक्षित स्थान में शामिल किया है. इसके अलावा मोस्ट रोमांटिक सिटी में भी उदयपुर चुना गया है. इसके साथ ही अलग-अलग संस्थाओं ने उदयपुर की बेस्ट डेस्टिनेशन माना है.
 
उदयपुर के लिए बड़ी उपलब्धि


पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि उदयपुर के लिए खुशी की बात है कि एक और उपलब्धि मिली. दुनियाभर में कई युवतियां और महिलाएं अकेले घूमना पसंद करती हैं जिनमें ब्लॉगर, जर्नलिस्ट और रिसर्च वर्क करने वाली होती हैं. कई तो विभाग में इन्क्वायरी भी आती है, जिसमें वे अपने ट्रैवल प्लान शेयर करती हैं. उदयपुर शांत और ट्रैवल फ्रेंडली शहर है, जहां होटल रिसोर्ट, टूरिस्ट स्टे होम ही नहीं, सड़कें भी सुरक्षित हैं.


Rajasthan: किशनगढ़ में पुलिस की निगरानी में नुपूर शर्मा और नवीन जिंदल के समर्थन में निकला मार्च


यह है महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित 16 शहर


देश में महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहरों की बात करें तो इसमें सबसे पहले नंबर पर उत्तराखंड में ऋषिकेश, फिर नैनीताल, राजस्थान का उदयपुर, हिमाचल के शिमला, मध्य प्रदेश का खजुराहो, उत्तर प्रदेश के  वाराणसी, सिक्किम, गोवा, लद्दाख, पुड्डुचेरी, हिमाचल से कसौली, केरल का कोवल्लम, केरल का मुन्नार, मेघालय का शिलॉन्ग, सिक्किम का गंगटोक, लेह लद्दाख का ताहुल व स्पिति शहर है.


Rajasthan LPG Gas: राजस्थान सरकार अगले साल पाइप लाइन के जरिए घर-घर पहुंचाएगी LPG गैस, फ्री में ऐसे करें रजिस्ट्रेशन