Rajasthan: उदयपुर में पत्थरबाजों के निशाने पर अब उदयपुर-जयपुर इंटरसिटी ट्रेन, दो बार वंदे भारत पर किया हमला
Udaipur Train Stone Pelting: ट्रेन में सवार उदयपुर के बीजेपी पार्षद संजय भगतानी ने बताया कि बेडवास इलाके के पास ट्रेन के एसी कोच पर पत्थर फेंका गया, जिससे कांच टूट गया. मामले में तुरंत एक्शन की बात कही गई है.
Udaipur Vande Bharat Train Stone Pelting: राजस्थान के उदयपुर में इन दिनों एक के बाद एक पत्थरबाजी की घटनाएं होती जा रही हैं. पत्थरबाजों के निशाने पर उदयपुर से जाने और उदयपुर आने वाली ट्रेनें हैं. 10 दिन में ट्रेन से जुड़ी यह तीसरी घटना सामने आई है. पिछली दो घटनाएं तो हाल ही में उदयपुर-जयपुर रूट वाली वंदे भारत (Vande Bharat Express) के साथ हुई. अब पत्थरबाजों ने उदयपुर-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को निशाना बनाया है. उदयपुर-जयपुर इंटरसिटी पर पत्थरबाजी की यह घटना मंगलवार रात को हुई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. फिलहाल, रेलवे अधिकारियों तक बात पहुंच गई थी और रात को ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच ने जुट गई थी.
जानकारी के लिए बता दें कि 24 सितंबर को वंदे भारत ट्रेन उदयपुर से जयपुर के लिए शुरू हुई. यह राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी देकर रवाना किया. 25 सितंबर को रेगुलर यात्रियों के लिए इसकी शुरुआत की गई. ट्रेन संचालन के पहले दिन ही पत्थरबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया. उदयपुर से पहली बार यात्रियों को लेकर ट्रेन निकली और चित्तौड़गढ़ के पास चंदेरिया रेलवे स्टेशन तक पहुंचने से पहले ही किसी ने ट्रेन पर पत्थर फेंका जिससे उसका कांच चटक गया. जांच ने सामने आया कि खेलते-खेलते 7 साल के बच्चे ने पत्थर फेंका था. इसके बाद बच्चे के पिता को बुलाया गया और फिर समझाइश की गई.
दूसरी घटना में फिर वंदे भारत एक्सप्रेस बनी निशाना
दूसरी घटना सोमवार को वंदे भारत ट्रेन के साथ ही हुई. चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार - सोनियाणा स्टेशन के बीच ट्रैक पर किसी ने पत्थर और लोहे की कीलें लगा दी थीं. लोको पायलट की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा टल गया जब कुछ पटरी पर कुछ असामान्य देखते हुए पायलट ने तुरंत एमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. बाद में जांच में सामने आया कि वहां भी बच्चों ने खेलते-खेलते ट्रैक पर पत्थर बिछा दिए थे.
इंटरसिटी ट्रेन के एसी कोच पर मारे गए पत्थर
वन्दे भारत ट्रेन की घटना के बाद मंगलवार रात उदयपुर-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई. ट्रेन में सवार उदयपुर के बीजेपी पार्षद संजय भगतानी ने मीडिया को बताया कि दोपहर को ट्रेन जयपुर से निकली. मैं एसी कोच में सवार था. उदयपुर में बेडवास क्षेत्र के करीब पहुंची कि उसी एसी कोच में आगे लोगों की आवाज आई. देखा तो कांच टूटा हुआ था. यात्रियों ने कहा कि पत्थर आया. फिर वहां रेलवे के कर्मचारी आए और अधिकारियों को जानकारी देने लगे. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं ही रही हैं, त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: सीएम गहलोत ने राजस्थान हाई कोर्ट से मांगी माफी, न्यायपालिका में भ्रष्टाचार को लेकर दिया था बयान