Udaipur to Ayodhya Train: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हो गई, जिसके बाद अब मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया गया है. रामलला के दर्शन के लिए पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. राजस्थान से भी बड़ी संख्या में अयोध्या लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. भक्तों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने उदयपुर से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने के फैसला किया है. उदयपुर से अयोध्या के बीच चलने वाली आस्था ट्रेन 26 जनवरी को चलेगी. इस ट्रेन में सीटें लगभग रिजर्व हो चुकी हैं. अलग-अलग स्टेशनों से चुनिंदा लोग इस ट्रेन से अयोध्या जाएंगे. 


भगवान राम के दर्शन के लिए रेलवे राजस्थान से 9 स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. यह ट्रेनें उदयपुर, जोधपुर और जयपुर सहित अन्य स्थानों से रवाना होंगी. 26 जनवरी से इसकी उदयपुर से शुरुआत होगी और फिर आगे चलती रहेगी. हालांकि खास बात यह है कि इसका ओपन रिजर्वेशन नहीं हो रहा है. इसमें ग्रुप के माध्यम से रिजर्वेशन किया जा रहा है. उदयपुर से चलने वाली यह ट्रेन 26 जनवरी की दोपहर 1.45 से उदयपुर से रवाना होगी. अगले दिन 27 जनवरी को दोपहर 12 बजे अयोध्या पहुंच जाएगी. इस दौरान यह ट्रेन 1100 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.


अयोध्या पहुंचेंगे ये विशेष लोग
इस ट्रेन से अयोध्या जाने वाले लोगों से बात हुई तो उनका कहना है कि इस ट्रेन में साधु, संत, महात्मा तो जा रहे हैं. इनके अलावा संघ, बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद से जुड़े लोग और समाज में जो भी एक्टिव संगठन हैं उनके पदाधिकारी सहित अन्य लोग शामिल हैं. साथ ही कार सेवक और राम मंदिर बनाने में जिनका योगदान रहा वह होंगे. उदयपुर संभाग से 200 से 300 लोग हैं जो इस ट्रेन के माध्यम से जाएंगे. सभी अपने खर्चे पर ही टिकट बुक करवा रहे हैं. सभी उदयपुर सिटी स्टेशन पर पहुंचेंगे.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan News: भरतपुर में ट्रक ड्राइवर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट से खुला हैरान कर देने वाला राज