एक्सप्लोरर
Udaipur: धर्म परिवर्तन के खिलाफ जनजाति सुरक्षा मंच ने खोला मोर्चा, 18 जून को बुलाएगी हुंकार रैली
Rajasthan News: धर्म परिवर्तन के मसले पर अब राजस्थान के जनजाति सुरक्षा मंच ने मुहिम शुरू करने का फैसला किया है. इसको लेकर वह उदयपुर में महारैली बुलाएगी.
![Udaipur: धर्म परिवर्तन के खिलाफ जनजाति सुरक्षा मंच ने खोला मोर्चा, 18 जून को बुलाएगी हुंकार रैली udaipur janjati suraksha manch called hunkar rally on 18th june against conversion ann Udaipur: धर्म परिवर्तन के खिलाफ जनजाति सुरक्षा मंच ने खोला मोर्चा, 18 जून को बुलाएगी हुंकार रैली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/8a8b72612bb75b55f9d1bc040c058d2f1686241472584129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(जनजाति सुरक्षा मंच की प्रेस कॉन्फ्रेंस)
Source : विपिन चंद्र सोलंकी
Udaipur News: हल्दीघाटी युद्ध दिवस (Haldighati War Diwas) पर 18 जून को उदयपुर (Udaipur) शहर में जनजाति सुरक्षा मंच (Janjati Suraksha Manch) हुंकार महारैली (Hunkar Maharally का आयोजन करने जा रहा है. इस महारैली में पूरे राजस्थान के जनजाति समाज के लोगों के पहुंचने की बात सामने आ रही है. दावा किया जा रहा है कि इसमें एक लाख लोग इकट्ठे होंगे. बताया गया कि सभी एक स्वर में धर्म परिवर्तन (Religious Conversion) करने वालों के खिलाफ आवाज उठाएंगे और अपनी मांग रखेंगे.
इस महारैली के जरिए से यह मांग उठाई जाएगी कि जनजाति समाज के जिस व्यक्ति ने अपना धर्म बदल लिया है उनका अनुसूचित जाति का स्टेटस हटाया जाए और एसटी के होने नाते संविधान के तहत जो सुविधाएं दी जा रही हैं, अब वह न दी जाएं. इसके अलावा जब अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के लिए संविधान में यह नियम लागू है तो अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के लिए भी यह प्रावधान संविधान में जोड़ा जाना चाहिए. मंच का कहना है कि धर्म बदलने वाले अपनी चतुराई से दोहरा लाभ उठा रहे हैं, जबकि मूल आदिवासी अपनी ही मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी जूझ रहा है.
ऐसे होगा जनजाति सुरक्षा मंच का कार्यक्रम
जनजाति सुरक्षा मंच राजस्थान के प्रदेश संयोजक लालूराम कटारा ने बताया कि डी-लिस्टिंग हुंकार रैली को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस महारैली में पूरे राजस्थान से जनजाति समाज के लोग अपनी पारम्परिक वेशभूष और वाद्ययंत्रों के साथ इकट्ठा होंगे. महारैली में एक लाख से अधिक जनजाति समाज से आएंगे. सभी 18 जून की सुबह से पहुंचना शुरू होंगे. शहर की विभिन्न दिशाओं में उनके वाहन रखने की व्यवस्था की जाएगी. वे अलग-अलग दिशाओं से रैलियों के रूप में गांधी ग्राउंड पहुंचेंगे. शाम 4 बजे से गांधी ग्राउंड में जनजाति संस्कृति के विविध रंगों को दर्शाती प्रस्तुतियों का दौर रहेगा. इसके बाद विशाल सभा होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)