Udaipur News: हल्दीघाटी युद्ध दिवस (Haldighati War Diwas) पर 18 जून को उदयपुर (Udaipur) शहर में जनजाति सुरक्षा मंच (Janjati Suraksha Manch) हुंकार महारैली (Hunkar Maharally का आयोजन करने जा रहा है. इस महारैली में पूरे राजस्थान के जनजाति समाज के लोगों के पहुंचने की बात सामने आ रही है. दावा किया जा रहा है कि इसमें एक लाख लोग इकट्ठे होंगे. बताया गया कि सभी एक स्वर में धर्म परिवर्तन (Religious Conversion) करने वालों के खिलाफ आवाज उठाएंगे और अपनी मांग रखेंगे. 

 

इस महारैली के जरिए से यह मांग उठाई जाएगी कि जनजाति समाज के जिस व्यक्ति ने अपना धर्म बदल लिया है उनका अनुसूचित जाति का स्टेटस हटाया जाए और एसटी के होने नाते संविधान के तहत जो सुविधाएं दी जा रही हैं, अब वह न दी जाएं. इसके अलावा जब अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के लिए संविधान में यह नियम लागू है तो अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के लिए भी यह प्रावधान संविधान में जोड़ा जाना चाहिए. मंच का कहना है कि धर्म बदलने वाले अपनी चतुराई से दोहरा लाभ उठा रहे हैं, जबकि मूल आदिवासी अपनी ही मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी जूझ रहा है. 

 

ऐसे होगा जनजाति सुरक्षा मंच का कार्यक्रम 

जनजाति सुरक्षा मंच राजस्थान के प्रदेश संयोजक लालूराम कटारा ने बताया कि डी-लिस्टिंग हुंकार रैली को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस महारैली में पूरे राजस्थान से जनजाति समाज के लोग अपनी पारम्परिक वेशभूष और वाद्ययंत्रों के साथ इकट्ठा होंगे. महारैली में एक लाख से अधिक जनजाति समाज से आएंगे. सभी 18 जून की सुबह से पहुंचना शुरू होंगे. शहर की विभिन्न दिशाओं में उनके वाहन रखने की व्यवस्था की जाएगी. वे अलग-अलग दिशाओं से रैलियों के रूप में गांधी ग्राउंड पहुंचेंगे. शाम 4 बजे से गांधी ग्राउंड में जनजाति संस्कृति के विविध रंगों को दर्शाती प्रस्तुतियों का दौर रहेगा. इसके बाद विशाल सभा होगी.